इन वजहों से 'हीरोपंती 2' देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करना चाहिए

फैंस काफी समय से टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' का इंतजार कर रहे थे। फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है। इसमें तारा सुतारिया के साथ टाइगर की जुगलबंदी देखने लायक है। फिल्म में टाइगर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अभिनय का रंग जमाया है। साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं, जबकि अहमद खान ने फिल्म का निर्देशन किया है। आज हम आपको वो वजहें बताएंगे, जिसके चलते आपको फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करना चाहिए।
अगर आप टाइगर के फैंस हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। उन्हें मौजूदा दौर में बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। 'हीरोपंती', 'बागी', 'बागी 2', 'बागी 3' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें मजबूत एक्शन अभिनेता के तौर पर स्थापित किया है। 'हीरोपंती 2' में भी वह शानदार स्टंट करते हुए नजर आए। वह इसमें बबलू रानावत की भूमिका में दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखे हैं।
'हीरोपंती 2' में नवाजुद्दीन लैला नामक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में उनका किरदार सनक से भरा है, जो बड़े से बड़े अपराध को चुटकी बजाते ही अंजाम दे देता है। अगर आप सचमुच नवाजुद्दीन और टाइगर की झड़प देखना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए ही है। फिल्म में विलेन बने नवाजुद्दीन की खतरनाक हंसी आपका रूह कंपा देगी। नवाजुद्दीन के डायलॉग और अंदाज को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
फिल्म में तारा सुतारिया टाइगर के साथ रोमांस करती हुई दिखी हैं। जब एक एक्शन फिल्म में रोमांस का छौंक हो, तो यह दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा देती है। इसमें प्यार भरी केमिस्ट्री के साथ दोनों के बीच की नोंकझोंक दर्शकों को रास आएगी। टाइगर की प्रेमिका की भूमिका को तारा ने भलिभांति निभाई है। एक तरफ जहां टाइगर फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज देते हैं, तो वहीं तारा ने इसमें अपने बोल्डनेस का तड़का लगाया है।
साइबर क्राइम पर आधारित इस फिल्म की कहानी युवाओं को ध्यान में रखकर लिखी गई है। इसमें नवाजुद्दीन को साइबर संसार के माफिया के तौर पर दिखाया गया है। लैला बने नवाजुद्दीन की हरकतों के कारण देश को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसी परिस्थितियों में हीरो के रूप में टाइगर की एंट्री होती है। फिर टाइगर और नवाजुद्दीन के बीच जंग शुरू होती है। इंटरनेट युग में ऐसी कहानियां दर्शकों को रोमांच के एक अलग सफर पर लेकर जाएंगी।
टाइगर ने 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। बॉक्स ऑफिस के पैमाने पर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इसके उलट बॉक्स ऑफिस पर 'हीरोपंती 2' की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई।