
फरहान की 'तूफान' में परेश को कोच के लिए क्यों चुना गया? मेकर्स ने किया खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता फरहान अख्तर इस साल अपनी फिल्म 'तूफान' को लेकर चर्चा में रहे हैं।
हाल में जानकारी सामने आई थी कि फरहान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तूफान' को डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
अब फिल्म में फरहान के कोच की भूमिका में परेश रावल को चुनने को लेकर मेकर्स ने अहम खुलासा किया है। इस फिल्म में परेश बॉक्सिंग कोच की भूमिका में लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे।
जानकारी
फरहान को बॉक्सिंग की बारीकियां सीखाते नजर आएंगे परेश
किसी फिल्म में परेश की मौजूदगी से ही उस फिल्म के प्रति फैंस और फिल्म समीक्षक की दिलचस्पी बढ़ जाती है।
इस फिल्म में फरहान को एक बॉक्सर की भूमिका में देखा जाएगा। परेश एक कोच की भूमिका में फरहान को बॉक्सिंग की बारीकियों को सीखाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा किया जा रहा है। राकेश अभिनेता परेश के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित नजर आए हैं।
बयान
कोच की भूमिका के लिए परेश पहली और आखिरी पसंद थे- निर्देशक
राकेश ने कहा, "परेश सेट पर अभिनय में मास्टरक्लास थे। जब भी वह कैमरे के सामने परफॉर्म करते, मैं भूल जाता था कि मैं निर्देशक हूं और सिनेमा का छात्र बन जाता था। मैं केवल उन्हें व उनकी दृष्टिकोण को देखता रहता था। फिल्म की कहानी तैयार होने के बाद कई नाम सामने आए।"
उन्होंने कहा कि इस भूमिका के लिए वह पहली और आखिरी पसंद थे, जो फिल्म की कहानी में भावनात्मक संघर्ष और संबंध को स्थापित करते हैं।
सूचना
बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए एथलीट को लेना चाहते थे मेकर्स
राकेश ने आगे बताया कि बॉक्सिंग कोच की भूमिका के लिए किसी एथलीट को लेना था, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि परेश ही उनकी पसंद हैं।
इसके लिए वह उम्मीद जता रहे थे कि अभिनेता से डेट्स मिल जाए। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमे परेश की भूमिका काफी दमदार लग रही है।
बताया जा रहा है कि इस भूमिका में खुद को ढालने के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है।
जानकारी
फिल्म में फरहान के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मई, 2021 को रिलीज होगी। फिल्म को ROMP पिक्चर्स के साथ एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है।
इस फिल्म में फरहान के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। फिल्म के पोस्टर में फरहान को बॉक्सर के लुक में देखा गया था। फरहान हाथों में बॉक्सर्स की तरह बॉक्सिंग ग्लव्स पहने हुए दिखे थे।
फरहान की फिल्म में दर्शकों को 'भाग मिल्खा भाग' जैसा रोमांच देखने को मिल सकता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे परेश
परेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आने वाले दिनों में कई फिल्मों में देखा जा सकता है।
वह प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाले हैं। 'हंगामा 2' फिल्म 'हंगामा' का सीक्वल है। इसमें परेश के साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी नजर आ सकती हैं। इस फिल्म की शूटिंग एक फरवरी 2021 को पूरी हो चुकी है।
उन्हें उमेश शुक्ला की फिल्म 'आंख मिचौली' में देखा जा सकता है। वह अनंत महादेवन की 'द स्टोरीटेलर' में दिखेंगे।