LOADING...
पलक तिवारी के साथ अपना रिश्ता जगजाहिर क्यों नहीं कर रहे इब्राहिम खान? जानें वजह 
एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं पलक और इब्राहिम

पलक तिवारी के साथ अपना रिश्ता जगजाहिर क्यों नहीं कर रहे इब्राहिम खान? जानें वजह 

Nov 16, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म 'सरजमीन' नाम से रिलीज होगी। पेशेवर जिंदगी के अलावा इब्राहिम अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले कुछ वक्त से इब्राहिम का नाम पलक तिवारी के साथ जुड़ रहा है। अब एक सूत्र ने पलक-इब्राहिम के रिश्ते पर मुहर लगा दी है। आइए जानते हैं इब्राहिम आखिर पलक के साथ अपना रिश्ता सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं?

रिपोर्ट

एक-दूसरे के साथ खुश हैं पलक और इब्राहिम- रिपोर्ट

हिंदुस्तान टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "पलक और इब्राहिम एक-दूसरे के साथ खुश हैं। दोनों अपने रिश्ते को गुप्त रखना चाहते हैं।" पलक-इब्राहिम एक-दूसरे संग समय बिताना पसंद करते हैं, लेकिन उनका ध्यान फिलहाल अपने करियर पर है। वे नहीं चाहते कि उनका रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय बने। यही वजह है कि वे अपने अफेयर को सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। बीते दिनों उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें दोनों एक-दूजे के गले मिलते दिखे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वायरल वीडियो