Page Loader
करिश्मा तन्ना ने क्यों बनाई टीवी जगत से दूरी? अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा 
करिश्मा तन्ना ने क्यों बनाई टीवी जगत से दूरी? (तस्वीर: इंस्टा/@karishmaktanna)

करिश्मा तन्ना ने क्यों बनाई टीवी जगत से दूरी? अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा 

Apr 26, 2023
12:08 pm

क्या है खबर?

करिश्मा तन्ना टीवी जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों की सूची में शुमार हैं। उनकी गिनती उन कुछ अभिनेत्रियों में की जाती है, जिन्होंने अपने मेहनत के दम पर अमिट छाप छोड़ी है। टेलीविजन से अपना करियर शुरू करने के बाद करिश्मा ने भारतीय सिनेमा की ओर रुख किया था। आजकल वह धीरे-धीरे OTT पर पैर पसार रही हैं। हालांकि, इस बीच करिश्मा ने टीवी जगत से दूरी बना ली है। अब अभिनेत्री ने सालों बाद इसके पीछे की वजह बताई है।

बयान

ये मेरी पसंद थी- करिश्मा 

पीपिंगमून संग बातचीत के दौरान करिश्मा ने कहा, "मुझे अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे हैं, लेकिन कीमत चुकानी पड़ रही है। मैंने कुछ अलग करने की चाह में टीवी जगत से दूरी बनाई है। जब मैंने टीवी छोड़ा तो मुझे वेब सीरीज मिली जैसे 'हश हश', 'गिल्टी माइंड्स' आदि। अब लोग मुझे सिर्फ एक टीवी अभिनेत्री के रूप में नहीं जानते हैं।" गौरतलब है कि करिश्मा ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था।