'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा ने जमकर लूटी वाहवाही, बॉलीवुड दिग्गजों ने क्यों साधी चुप्पी?
क्या है खबर?
अदा शर्मा ने 2008 में हॉरर फिल्म '1920' से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें कभी ऐसा मौका नहीं मिला, जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले।
15 साल बाद उनके करियर को 'द केरल स्टोरी' से रफ्तार मिली है। हाल ही में उन्होंने इसके बाद आए बदलावों पर बात की और साथ ही बताया कि इस कामयाबी पर बॉलीवुड की कैसी प्रतिक्रिया रही।
प्रस्ताव
लगी फिल्मों की झड़ी
बॉलीवुड लाइफ से अदा ने कहा, "द केरल स्टोरी इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्माें में शुमार है और मैं खुशी से गदगद हूं। मेरे पास फिल्म प्रस्तावों की लाइन लग गई है और वो भी अच्छे प्रस्ताव मिल रहे हैं। बड़ा अच्छा लग रहा है कि पहली बार करियर में यह मौका मिला कि किसके लिए हां करूं और किसे नहीं।"
उन्होंने कहा, "मैं और अच्छा काम कर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए उत्साहित हूं।"
खुलासा
बॉलीवुड की कई हस्तियों ने निजी तौर पर दी बधाई
अदा से पूछा कि क्या उन्हें निराशा हुई कि किसी बड़े स्टार या निर्माता ने उन्हें या उनकी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई नहीं दी? इस पर अदा बोलीं, नहीं, मुझे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने निजी तौर पर मैसेज किया।
उन्होंने कहा, एक बड़े फिल्म निर्माता ने तो मेरे प्रदर्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज पर चर्चा की, जो एक अद्भुत अनुभव था। मैने फोन को स्पीकर पर रखा ताकि मेरी मां भी यह बातचीत सुन सके।
दो टूक
"मैं किसी को अपने लिए ट्वीट करने पर मजबूर नहीं कर सकती"
अदा ने कहा, "मैंने चारों ओर से अपनी इतनी तारीफ सुन ली थी कि मेरा दिल भर आया था। बॉलीवुड ने मुझे सराहा, लेकिन सबने व्यक्तिगत तौर पर। मैं सोशल मीडिया पर किसी को भी मेरे लिए ट्वीट करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।"
उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद लोगों की चुप्पी भी बहुत मायने रखती है। अदा बोलीं, "यह कोई आनंददायक फिल्म नहीं है। इसे देखने के बाद कोई भी चुप रहना पसंद कर सकता है।"
कहानी और प्रदर्शन
'द केरल स्टोरी' में अदा की अदाकारी ने मोह लिया मन
फिल्म की कहानी जेल में बंद फातिमा उर्फ शालिनी उन्नीकृष्णन (अदा) से ईरानी-अफगानी अधिकारियों द्वारा पूछताछ से शुरू होती है।
नापाक मकसद से उसकी मुलाकात रमीज नाम के एक लड़के से कराई जाती है, जिससे उसे बाद में प्यार हो जाता है।
फिर नजदीकियां बढ़ती हैं और शालिनी गर्भवती हो जाती है।
शालिनी का इस तरह ब्रेनवाश हुआ होता है, जो उसे बर्बादी की ओर ले जाता है।
अदा ने अपना सफर बहुत संजीदगी और खूबसूरती से पर्दे पर जिया।