
#NewsBytesExplainer: IPL में क्यों थिरकते हैं फिल्मी सितारे और कब से चला आ रहा ये सिलसिला?
क्या है खबर?
बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का रिश्ता कई दशकों पुराना है।
ऐसे में क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ भी फिल्मी सितारों का जुड़ाव इसकी शुरुआत से रहा है।
जहां कुछ सितारों ने IPL में टीमें खरीद रखी हैं, वहीं बीते सालों में बहुत से सितारे इसके उद्घाटन और समापन समारोह में तड़का लगाते दिखते हैं।
हालांकि, सवाल उठता है कि बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारे IPL में परफॉर्म क्यों करते हैं?
चलिए विस्तार से जानते हैं।
इतिहास
कब बना IPL और बॉलीवुड का रिश्ता?
IPL पिछले 17 सालों से क्रिकेट प्रशंसकों की सबसे पसंदीदा लीग रही है। दर्शक हर साल इसके आगाज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
इस T20 सीरीज की शुरुआत ललित मोदी ने साल 2008 में की थी और तब से हर साल इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें ना केवल भारतीय खिलाड़ियों को, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को भी सुनहरा मौका मिलता है।
साल 2008 से ही बॉलीवुड और हॉलीवुड का भी IPL के साथ अटूट रिश्ता रहा है।
जानकारी
सलमान खान ने पहली बार किया था परफॉर्म
साल 2008 में सलमान खान ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर IPL का रंगारंग आगाज किया था। अभिनेता अपने मशहूर गानों पर थिरकते नजर आए थे, जिन्हें देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक पागलों की तरह उनका नाम पुकार रहे थे।
कारण
क्यों बॉलीवुड सितारे बनते हैं उद्घाटन और समापन समारोह का हिस्सा?
भारतीयों के दिलों में बसने वाले IPL का हिस्सा बनने से बॉलीवुड सितारों को तगड़ा फायदा होता है। क्या?
इस टूर्नामेंट में परफॉर्म करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सितारों को करोड़ों रुपये की फीस देता है।
बॉलीवुड सितारे उद्घाटन और समापन समारोह में परफॉर्म करने के लिए तकरीबन 3 करोड़ रुपये से लेकर 6 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं।
जहां एक तरफ उन्हें इतनी तगड़ी फीस मिलती है, वहीं IPL को भी फायदा होता है।
जानकारी
फिल्मों के प्रचार के लिए बढ़िया है IPL
सितारे कई बार IPL में अपनी फिल्मों का प्रचार करने के लिए पहुंचते हैं। IPL को देश-विदेश में बैठे करोड़ों लोग देखते हैं। ऐसे में जब सितारे अपनी आगामी फिल्मों का प्रचार करते हैं तो उनकी फिल्मों को भी खासा फायदा होता ह।
फायदा
IPL को क्या होता है फायदा?
बॉलीवुड सितारों के प्रशंसक सिर्फ देश ही नहीं, विदेश में भी खूब हैं। ऐसे में जब भी ये सितारे कहीं पर परफॉर्म करने पहुंचते हैं तो उन्हें देखने के लिए दुनिया दीवानी रहती है।
ऐसे में IPL उद्घाटन समारोह में प्रदर्शन के लिए बुलाए जाने के पीछे सबसे स्पष्ट और प्राथमिक कारण ज्यादा से ज्यादा टिकट बेचना है। सितारों को देखने की होड़ में लोग IPL के शुरुआती और आखिरी मैच के टिकट खरीदते हैं।
अन्या फायदे
बढ़ती है मैच देखने वालों की संख्या
जहां हजारों की संख्या प्रशंसक लाइव मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचते हैं, वहीं प्रशंसकों की बड़ी संख्या ऐसी भी है, जो घर से मैच देखती है।
ऐसे में अगर किसी प्रशंसक को पता है कि उसका पसंदीदा सितारा परफॉर्म करने जा रहा है, तो वे इससे देखते हैं, जिससे चैनल/OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या बढ़ती है।
ऐसे में IPL के उद्घाटन और समापन समारोह में परफॉर्म करना BCCI और सितारों दोनों के लिए लाभदायक होता है।
जानकारी
साल 2019 में रद्द किया गया था उद्घाटन समारोह
साल 2019 में BCCI ने ऐन मौके पर IPL के उद्घाटन समारोह को रद्द कर दिया था। बोर्ड ने यह फैसला भारतीय सेना पर पाकिस्तान द्वारा किए गए पुलवामा हमले को देखते हुए लिया था। उन्होंने सशस्त्र बलों को 20 करोड़ रुपये दान दिए थे।
सितारे
इन सितारों और गायकों ने बिखेरा जलवा
हर साल बॉलीवुड के तमाम बड़े-बड़े कलाकार और गायक IPL के उद्घाटन और समापन समारोह में शिरकत करते हैं।
सलमान से शुरू हुए इस सफर को कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, करीना कपूर खान, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, कृति सैनन, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर जैसे सितारों ने आगे बढ़ाया।
इसके साथ ही बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह, उषा उत्थुप, बप्पी लहरी, सोनू निगम और एआर रहमान भी अपने सुरों का जादू चला चुके हैं।
जानकारी
ये हॉलीवुड कलाकार कर चुके हैं धमाका
बॉलीवुड के साथ ही कई हॉलीवुड सितारे भी IPL में अपने गायन और डांस का तड़का लगा चुके हैं। इनमें पिटबुल, कैटी पैरी, लियोनेल रिची जैसे हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों का नाम शामिल है। इन्होंने भारतीयों को अपनी धुनों पर नचाया था।
कलाकार
2023 और 2024 में इन सितारों ने सजाई महफिल
साल 2023 में उद्घाटन समारोह के दौरान, गायक-संगीतकार अरिजीत ने अपने सुरों से समा बांधा था। इसके साथ ही अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने भी अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से शाम को ग्लैमरस बना दिया था।
इस साल के उद्घाटन समारोह में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपनी जानदार परफॉर्मेंस दी थी। उनके साथ मंच पर रहमान, निगम, मोहित चौहान जैसे गायक मौजूद थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय ने इस परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे।
जानकारी
अमेरिकी पॉप बैंड करेगा IPL 2024 का समापन
आज (26 मई) IPL 2024 का अंत बड़े धमाके के साथ होने वाला है। दरअसल, इस बार समापन समारोह में अमेरिका का मशहूर पॉप-रॉक बैंड 'इमेजिन ड्रैगन्स' चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देगा। ऐसे में सभी बहुत उत्साहित हैं।