फिल्मफेयर 2020: इस बार कौन बना बेस्ट डायरेक्टर?
क्या है खबर?
65वां फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह असम की गुवाहाटी में हो रहा है। बॉलीवुड सितारों के लिए यह अवॉर्ड शो काफी मायने रखता है।
फिल्मफेयर में हर साल बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर आदि कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जाते हैं।
बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में इस साल आदित्य धर और नितेश तिवारी समेत पांच डायरेक्टर को नॉमिनेट किया गया था।
आइये, जानते हैं कि इस कैटेगरी में किसे नॉमिनेशन मिला और अंतिम बाजी किसके हाथ लगी।
नॉमिनेशन
आदित्य धर और जगन शक्ति
आदित्य धर- पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले जवानों की कहानी पर्दे पर दिखाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर को 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
जगन शक्ति- ISRO के मंगलयान मिशन की कहानी को पर्दे पर उतारने वाले डायरेक्टर जगन शक्ति को 'मिशन मंगल' के लिए नॉमिनेट किया गया था।
बता दें कि ये दोनों फिल्में असल घटनाओं पर आधारित थी और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था।
जानकारी
'गली बॉय' के लिए जोया अख्तर
जोया अख्तर- जोया किसी परिचय की मोहताज नहीं है। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने हमेशा नए स्टैंडर्ड बनाए हैं। 'गली बॉय' के डायरेक्शन के लिए उन्हें इस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। गली बॉय को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया था।
नॉमिनेशन
नितेश तिवारी और सिद्धार्थ आनंद
नितेश तिवारी- कॉलेज के दिनों की जिंदगी और जिंदगी की मुश्किलों के बीच कॉमन लिंक ढूंढती कहानी 'छिछोरे' के लिए नितेश तिवारी बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म को लोगों ने काफी सराहा था।
सिद्धार्थ आनंद- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन पैक्ड फिल्म 'वॉर' बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ के काम की काफी सराहना हुई थी। उन्हें इसी फिल्म के लिए इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
जानकारी
किसके हाथ लगी बाजी?
इस बार की बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जोया अख्तर को मिला है। उन्होंने 'गली बॉय' का निर्देशन किया था, जिसे बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है।