
कौन हैं उन्नी मुकुंदन, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' में आएंगे नजर?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी बायोपिक 'मां वंदे' का ऐलान किया गया है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में देख पाएंगे। इस बायोपिक के निर्देशन की कमान क्रांति कुमार सीएच ने संभाली है। मोदी की बायोपिक के लिए मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता उन्नी मुकुंदन को चुना गया है। वह फिल्म में मोदी की भूमिका निभाने वाले हैं। आइए जानें आखिर मुकुंदन हैं कौन।
शुरुआत
कितने पढ़े-लिखे हैं मुकुंदन?
मुकुंदन मलयालम सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता, फिल्म निर्माता और गायक हैं। उनका जन्म 22 सितंबर, 1987 को केरल के त्रिशूर में हुआ था। हालांकि, उनका पालन-पोषण अहमदाबाद में हुआ। 37 वर्षीय अभिनेता ने अपनी स्कूली शिक्षा अहमदाबाद के प्रगति हायर सेकेंडरी स्कूल से की। इसके बाद मुकुंदन ने त्रिशूर के पुडुकड़ स्थित प्रज्योति निकेतन कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य और पत्रकारिता में स्नातक किया। मुकुंदन को बचपन से ही अभिनय में रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने साउथ सिनेमा में कदम रखा।
फिल्में
मुकुंदन ने इन फिल्मों में किया काम
मुकुंदन ने साल 2011 में आई धनुष की तमिल फिल्म 'सीदान' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह 'बॉम्बे मार्च 12', 'बैंकॉक समर', 'मास्टरपीस', 'जनथा गैराज', 'भ्रामम', 'मेप्पाडियन', 'शेफीक्किन्ते संतोषम', 'महफिल', 'मामांगम', 'भगमाथी' और 'मल्लू सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, मुकुंदन को दुनियाभर में पहचान फिल्म 'मार्को' से मिली, जो साल 2024 में रिलीज हुई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म का निर्माण खुद मुकुंदन ने किया था।
गायक
मुकुंदन ने टीवी पर भी किया काम
मुकुंदन एक जाने-माने गायक भी हैं। उन्होंने 'अनुरागम पुथुमाझा पोल', 'एथो वजहिथारायिल', 'चारथु नी', 'एकता बॉस', 'अय्यप्पा' और 'थोडाथे', 'खलबीले हुरी' जैसे गानों को अपनी आवाज दी है। मुकुंदन ने टीवी पर भी अपनी अमित छाप छोड़ी है। उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'एन्टे नारायणिक्कु' में वॉइस ओवर दिया है। इसके अलावा मुकुंदन ने वेब सीरीज 'यूरेका 21' और टीवी शो 'मुत्ताथे मुल्ला' में कैमिया किया था। अब मुकुंदन जल्द ही मोदी की बायोपिक 'मां वंदे' में नजर आएंगे।