
कौन हैं शर्मिन सहगल? संजय लीला भंसाली से है खास रिश्ता
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली की भांजी-अभिनेत्री शर्मिन सहगल पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उन्होंने इसी साल 19 जुलाई को अपने बॉयफ्रेंड और अहमदाबाद के एक हीरा व्यापारी से सगाई की थी और अब शर्मिन शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मिन अपने मंगेतर से 2023 के अंत तक इटली में शादी करने जा रही हैं। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
शर्मिन
ऐसा रहा शर्मिन का फिल्मी सफर
शर्मिन, संजय लीला भंसाली की बहन बेला सहगल की बड़ी बेटी हैं, जो एक प्रसिद्ध फिल्म संपादक हैं।
शर्मिन ने 2019 में आई फिल्म 'मलाल' के जरिए बलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह मीजान जाफरी के साथ नजर आई थीं। भंसाली इस फिल्म के सह-निर्माता थे।
शर्मिन ने 'गोलियों की रासलीला राम-लीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी भंसाली की सुपरहिट फिल्मों में भी उनके साथ काम किया है। वह इन फिल्मों की सहायक निर्देशक रह चुकी हैं।
हीरामंडी
'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हैं शर्मिन
मौजूदा वक्त में शर्मिन अपनी आगामी वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन भंसाली कर रहे हैं।
इस सीरीज के जरिए भंसाली OTT की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा और संजीदा शेख जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
'हीरामंडी' जल्द OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी, लेकिन अभी इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।