रितिका छिब्बर कौन हैं, जिन्हें 14 साल बाद मिला फिल्मी दुनिया में ब्रेक?
क्या है खबर?
मॉडल-अभिनेत्री रितिका छिब्बर 'ऑपरेशन मेफेयर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उनके लिए यह सफर आसान नहीं था।
14 साल पहले रितिका मध्य प्रदेश के जबलपुर से मॉडलिंग और अदाकारी का सपना लिए मुंबई के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें इन 14 सालों में पहचान नहीं मिली।
आजकत संग बातचीत के दौरान रितिका ने बताया कि जिस वक्त उनकी हिम्मत जवाब देने वाली थी, ठीक उसी समय उन्हें 'ऑपरेशन मेफेयर' ऑफर हुई।
रितिका
कौन हैं रितिका छिब्बर?
रितिका कथक में ट्रेंड सर्टिफाइड डांसर हैं। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए कम उम्र में मुंबई आ गई थीं।
मुंबई आने के बाद उन्होंने एक कॉलेज में दाखिला लिया और पढ़ाई पूरी की।
शुरुआत के समय में एक साल तक रितिका ने कॉल सेंटर में नौकरी की, लेकिन उन्हें बाद में एहसास हुआ कि वह जिस चीज के लिए मुंबई आई हैं, वो करना ज्यादा जरूरी है।
इसके बाद वह मॉडलिंग और एक्टिंग में किस्मत आजमाने लगीं।
कौन हैं रितिका
कॉल सेंटर में काम कर चुकी हैं रितिका
मॉडलिंग के दौरान रितिका का असल इम्तिहान शुरू हुआ और उन्होंने कई ऑडिशन दिए और कई रिजेक्शन भी झेले।
एक वक्त था जब ऑडिशन के दौरान रितिका को एक प्रोजेक्ट में सह-कलाकार का रोल मिला था, लेकिन बाद में उन्हें कई दिनों तक निर्माताओं की ओर से कोई कॉल नहीं आया।
'ऑपरेशन मेफेयर' की बात करें तो यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें वह जिमी शेरगिल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।