अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट कौन हैं?
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने बिजनेस में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। मुकेश के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। राधिका को हमेशा अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में देखा जाता है। ऐसी चर्चा है कि अनंत ने राधिका से सगाई कर ली है और जल्द दोनों शादी रचा लेंगे। आइए जानते हैं कि अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं राधिका कौन हैं।
एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं राधिका
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। उनकी एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम अंजलि मर्चेंट है। राधिका ने भरतनाट्यम में आठ साल से अधिक समय तक प्रशिक्षण लिया। राधिका को भरतनाट्यम में महारत हासिल है और वह अपने डांस स्टेप से लोगों का दिल जीत लेती हैं। उन्हें श्रीनिभा कला के गुरु भावना ठाकर की शिष्या माना जाता है। श्रीनिभा कला मुंबई का एक नृत्य अकादमी है, जो 25 सालों से संचालित हो रहा है।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं राधिका?
राधिका का जन्म 18 दिसंबर, 1994 को हुआ था और वह गुजरात के कच्छ की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई मुंबई के द कैथ्रेडल एंड जॉन कॉनन स्कूल से हुई है। वह बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा भी रही हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है। खबरों की मानें तो ग्रेजुएशन के बाद राधिका भारत लौटीं और यहां एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म में सेल्स मैनेजर का काम किया।
राधिका और अनंत में बचपन से है दोस्ती
रिपोर्ट की मानें तो राधिका-अनंत की सगाई हो चुकी है। चर्चा है कि राधिका जल्द अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी। राधिका और अनंत में बचपन से दोस्ती है। 2018 में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें दोनों मैचिंग ग्रीन कलर के कपड़ों में पोज देते हुए नजर आए थे। कई मौकों पर दोनों के बीच नजदीकियां देखते ही बनती हैं। फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेसब्र हैं।
अरंगेत्रम सेरेमनी से चर्चा में आईं राधिका
राधिका उस समय चर्चा में आईं, जब उन्होंने अंबानी परिवार द्वारा आयोजित अरंगेत्रम सेरेमनी में अपना परफॉर्मेंस दिया था। अपनी प्रस्तुति से राधिका ने देशभर में वाहवाही लूटी। सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियोज वायरल हो चुके हैं। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अंबानी परिवार ने इस सेरेमनी का आयोजन किया था। अरंगेत्रम सेरेमनी में कई दिग्गज हस्तियों के साथ-साथ सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे सितारे नजर आए।
यहां देखिए राधिका के परफॉर्मेंस का वीडियो
न्यूजबाइट्स प्लस
अरंगेत्रम सेरेमनी एक तमिल शब्द है, जिसका अर्थ है भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के साधक का पहला स्टेज परफॉर्मेंस। इस सेरेमनी का आयोजन तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति भारतीय शास्त्रीय नृत्य से जुड़े ट्रेनिंग को पूरा कर लेता है।
नीता अंबानी और ईशा अंबानी के साथ राधिका की अच्छी है बॉन्डिंग
यूं तो राधिका अंबानी परिवार के सभी सदस्यों के करीब दिखती हैं, लेकिन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी के साथ उनके संबंध बहुत मजबूत हैं। 2019 में एंटीलिया में गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान उन्हें देखा गया था। वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी दिलचस्पी दिखाती हैं। खबरों की मानें तो वह जानवरों के कल्याण के लिए काम करती हैं। राधिका को पढ़ना, ट्रेकिंग करना और स्विमिंग करना बहुत पसंद है।