कौन हैं रियार साब, जिनके गाने 'ऑब्सेस्ड' पर जमकर थिरके विक्की कौशल?
क्या है खबर?
'जरा हटके जरा बचके' के दिल्ली प्रमोशन के दौरान विक्की कौशल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें अभिनेता पंजाबी गाने 'ऑब्सेस्ड' पर थिरकते नजर आ रहे थे।
इस गाने को पंजाबी गायक रियार साब ने गाया है, जो कुछ महीने पहले तक केवल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे, लेकिन इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। यह गाना अब हर जगह छाया हुआ है।
आइए साब के बारे में जानते हैं।
परिचय
कौन हैं रियार साब?
23 साल के साब का नाम तरुण सुरजीत सिंह रियार है। वह पंजाब के धपाई गांव के रहने वाले हैं, लेकिन उन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय मुंबई में बिताया है।
साब पारिवारिक समारोहों में गाना गाता थे और उनकी बहन ने उन्हें गायन को पेशेवर रूप से अपनाने के लिए प्रेरित किया था।
IANS संग बातचीत के दौरान साब ने बताया कि उन्होंने हिप-हॉप और रैप के साथ शुरुआत की और फिर इस तरह के गाने गाना शुरू किया।
विस्तार
'ओब्सेस्ड' को मिल रहे शानदार व्यूज
साब का गाना 'ओब्सेस्ड' एक महीने पहले रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने अभिजय शर्मा के साथ गाया है।
साब का कहना है कि 'ओब्सेस्ड' हिंदी और पंजाबी भाषा का मिश्रण है, जिस वजह से लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
इसे वर्तमान में यूट्यूब पर 1.1 करोड़ बार देखा जा चुका है और इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों ने इस पर रील बनाई हैं।
गाने के प्रति लोगों का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता दिख रहा है।
विस्तार
गाने को मिल रहे प्यार को देखकर खुश हैं साब
साब के गाने 'ऑब्सेस्ड' ने न केवल सोशल मीडिया पर तहलका मचाया है, बल्कि म्यूजिक चार्ट में भी यह अपनी जगह बनाने में सफल रहा है।
साब गाने को मिल रहे प्यार को देखकर खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया की ताकत पर विश्वास हो गया है।
साब ने कहा, "सोशल मीडिया ने संगीत व्यवसाय को बदल दिया है। आपको एक गाना बनाने के लिए बड़े बजट की जरूरत नहीं है। कभी-कभी एक वायरल पल ही पहचान दिला देता है।"
विस्कार
साब ने विक्की का जताया आभार
विक्की ने साब के गाने पर अपनी वैनिटी वैन में डांस करते हुए वीडियो साझा किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और यह वायरल हो गया।
इसके बाद जब अभिनेता दिल्ली में प्रमोशन के लिए आए तो उन्होंने प्रशंसकों के लिए एक बार फिर 'ऑब्सेस्ड' पर डांस किया।
साब ने कहा, "विक्की पाजी का धन्यवाद। उनके वीडियो के बाद गाने ने रफ्तार पकड़ी, जो बंद नहीं हुई। मैं उनके साथ एक बार काम करना चाहता हूं।"