Page Loader
निर्वाण बिड़ला के साथ जुड़ रहा अमीषा पटेल का नाम, जानिए उनके बारे में 
निर्वाण बिड़ला के साथ जुड़ रहा अमीषा पटेल का नाम (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ameeshapatel9)

निर्वाण बिड़ला के साथ जुड़ रहा अमीषा पटेल का नाम, जानिए उनके बारे में 

Nov 14, 2024
01:48 pm

क्या है खबर?

इन दिनों अमीषा पटेल अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले कुछ वक्त से अभिनेत्री का नाम निर्वाण बिड़ला के साथ जुड़ रहा है। दरअसल, अमीषा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वह निर्वाण के साथ नजर आईं। अमीषा और निर्वाण रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिखे, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि आखिरकार निर्वाण हैं कौन।

निर्वाण

बिड़ला परिवार के सदस्य हैं निर्वाण 

निर्वाण पेशे से एक व्यवसायी हैं। वह बिड़ला परिवार के सदस्य हैं। दरअसल, निर्वाण जाने-माने बिजनेसमैन यशोवर्धन बिड़ला के बेटे हैं। निर्वाण 'बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड' और 'बिड़ला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड' के फाउंडर और MD हैं। इसके अलावा निर्वाण को गाने गाना भी खूब पसंद है और वह हारमोनियम भी बजाते हैं। बता दें निर्वाण सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 17,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

अमीषा

अमीषा ने निर्वाण को बताया ' डार्लिंग'

अमीषा और निर्वाण की यह तस्वीर दुबई की है, जिसमें अभिनेत्री उनकी गोद में बैठकर पोज दे रही हैं। तस्वीर साझा करते हुए अमीषा ने कैप्शन में लिखा, 'दुबई में अपने डार्लिंग निर्वाण के साथ एक शानदार शाम बिताई।' बता दें कि अमीषा की उम्र 49 साल है और वह फिलहाल सिंगल हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, हालांकि अपने फिल्मी करियर में उनका नाम कई अभिनेताओं के साथ जुड़ा था।