
कौन हैं नवीना बोले, जिन्होंने फिल्म निर्माता साजिद खान पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप?
क्या है खबर?
नवीना बोले ने फराह खान के भाई और फिल्म निर्माता साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
हाल ही में एक साक्षात्कार ने नवीना ने साजिद को 'भयानक' अदामी बताया।
इससे पहले 2018 में #MeToo आंदोलन में साजिद का नाम उजागर हुआ था।
नवीना ने दावा किया कि 2004 में फिल्म 'हे बेबी' की शूटिंग के दौरान साजिद ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया और उनके सामने कपड़े उतारने के लिए कहा।
आइए जानें आखिर नवीना हैं कौन?
बयान
उसने वाकई हद कर दी- साजिद
यूट्यूबर सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में नवीना ने कहा, "एक बहुत ही भयानक आदमी है, जिससे मैं अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहूंगी, उसका नाम साजिद खान है। जब महिलाओं का अनादर करने की बात आई तो उसने वाकई हद कर दी।"
उन्होंने आगे कहा, "जब उस आदमी ने मुझे फोन किया तो मैं बहुत उत्साहित थी, लेकिन मैं साजिद से मिलने उसके ऑफिस में गई थी उसने में कपड़े उतारने के लिए कहा।"
परिचय
नवीना ने इन टीवी शो में किया काम
नवीना छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्हें 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।
नवीना ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1998 में 'CID' से की थी। इसके बाद नवीना ने 'राम मिलाई जोड़ी', 'पिया का घर प्यारा लगे', 'बाल वीर', 'ये है मोहब्बतें', 'अदालत' और 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे धारावाहिकों में काम किया।
नवीना वेब सीरीज 'रसीली रातें' में भी दिख चुकी हैं।