LOADING...
कौन हैं अमोल पाराशर, जो कोंकणा सेन शर्मा को कर रहे डेट? 
कौन हैं अमोल पाराशर? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amolparashar)

कौन हैं अमोल पाराशर, जो कोंकणा सेन शर्मा को कर रहे डेट? 

Jun 10, 2025
08:12 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले कुछ समय से कोंकणा का नाम अभिनेता अमोल पाराशर के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में अमोल ने कोंकणा के साथ डेटिंग की खबरों प्रतिक्रिया दी। ऐसे में प्रशंसक अभिनेता के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। आइए जानें आखिर अमोल हैं कौन।

पढ़ाई

कितने पढ़े-लिखे हैं अमोल?

अमोल भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं। उनका जन्म 17 सितंबर, 1986 को नई दिल्ली में हुआ था। वे 38 साल के हैं, वहीं कोंकणा की उम्र 45 साल है। अमोल, कोंकणा से 7 साल छोटे हैं। बता दें कि अमोल ने दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया था। इसके बाद उन्होंने ZS एसोसिएट्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में अपनी नौकरी छोड़कर कला के क्षेत्र में कदम रखने का निर्णय लिया।

काम

इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं अमोल 

अमोल ने अपने करियर की शुरुआत रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर' से की थी, जो 2009 में रिलीज हुई थी। अमोल 'ट्रैफिक', 'गबरू: हिप हॉप के शहजादे', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'सरदार उधम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने मराठी फिल्म 'डोंबिवली वापसी' और मलयालम फिल्म 'मिली' में काम किया है। अमोल ने '36 फार्महाउस', 'स्वीट ड्रीम्स' और 'कैस' में भी अभिनय किया है, जो OTT पर रिलीज हुईं।

वेब सीरीज

'TVF ट्रिपलिंग' से मिली अमोल को पहचान

अमोल को दर्शकों के बीच पहचान वेब सीरीज 'TVF ट्रिपलिंग' (2016) से मिली, जिसमें उन्होंने सुमीत व्यास और मानवी गगरू के साथ काम किया था। इसके दूसरे सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। अमोल 'ए वायरल वेडिंग', 'फील्स लाइक इश्क', 'होम' और 'परछाई' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि अमोल को इन दिनों वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' में देखा जा रहा है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।