
अभिनेत्री डायना पेंटी ने हर्ष सागर संग अपने रिश्ते पर लगाई मुहर, जानिए उनके बारे में
क्या है खबर?
डायना पेंटी पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
ऐसी चर्चा है कि डायना बिजनसमैन हर्ष सागर को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साछ में स्पॉट किया जा चुका है।
अब डायना ने हर्ष संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हर्ष के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने हर्ष को जन्मदिन की बधाई दी है।
नोट
फिल्म निर्देशक चंद्रा बारोट के भतीजे हैं हर्ष
डायना ने लिखा, 'यह HS का दिन है। मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको अब तक के सबसे अच्छे वर्ष की बधाई। मैं आपसे प्यार करती हूं।'
हर्ष एक जाने-माने बिजनसमैन हैं। उनका हीरो का व्यापार हैं।
उनका फिल्म इंडस्ट्री से भी नाता है, क्योंकि वह फिल्म निर्देशक चंद्रा बारोट के भतीजे हैं।
डायना की फिल्मों की बात करें तो इन दिनों वह 'सेक्शन 84' को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी।