रेव पार्टी मामला: कौन हैं फाजिलपुरिया, जिनका एल्विश यादव ने पूछताछ के दौरान लिया नाम?
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों रेव पार्टी और सांप के जहर की तस्करी से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में नोएडा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां एल्विश ने कई राज खोले।
एल्विश ने बताया कि सांप के जहर की व्यवस्था फाजिलपुरिया ने की थी, जो मशहूर गायक हैं।
एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें फाजिलपुरिया 2 सापों के साथ नजर आ रहे हैं।
बयान
फाजिलपुरिया ने दी सफाई
एल्विश द्वारा लगाए गए आरोप पर फाजिलपुरिया ने प्रतिक्रिया दी।
उन्होंनेजी न्यूज को बताया, "जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक गाने के शूट का है। जो सांप वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, उनकी अनुमति ली थी। उनका रेव पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।"
बता दें, फाजिलपुरिया एक जाने-माने हरियाणवी गायक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में 'चुल' गाने से की थी।
'लल्ला लल्ला लोरी', 'पार्टी' और 'पल्लो लटके' उनके चर्चित गानों में शुमार है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी कर 9 जिंदा सांप बरामद किए थे, जिनमें से 5 कोबरा थे। इसके साथ ही पुलिस को सांपों का जहर भी मिला था।
पुलिस ने घटनास्थल से 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया, जिसमें से राहुल ने पूछताछ में एल्विश का नाम लिया था।
ऐसे में यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।
एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई करने और विदेशी लड़कियों को बुलाने का आरोप लगा है।