दीपक डोबरियाल निभाएंगे अजय देवगन की 'भोला' में नकारात्मक किरदार, उन्हें इन फिल्मों से मिली पहचान
क्या है खबर?
'भोला' पिछले लंबे वक्त से चर्चा है। यह फिल्म कल (30 मार्च) को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में न सिर्फ अजय देवगन ने अभिनय किया है, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाली है। ऐसे में 'भोला' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में अजय-तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसमें वह नकारात्मक किरदार अदा करेंगे।
ऐसे में आज हम आपको दीपक के फिल्मी सफर से रूबरू करवाएंगे।
दीपक
फिल्म 'मकबूल' से की थी करियर की शुरुआत
दीपक ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकबूल' से की थी, जिसमें उन्होंने थापा नाम के शख्स का किरदार निभाया था।
इसके बाह उन्हें 'चरस' और 'ब्लू अम्ब्रेला' जैसी फिल्मों में छोटे, लेकिन असरदार किरदार करने का अवसर मिला।
इसके बाद 2006 में फिल्म आई 'ओमकारा' ने उन्हें इंडस्ट्री में असल पहचान दिलाई। इस फिल्म ने दीपक ने राजन तिवारी का किरदार निभाया था।
उनको 'ओमकारा' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
फिल्में
इरफान और कंगना संग भी किया काम
2011 में दीपक कंगना रनौत की 'तनु वेड्स मनु' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने आर माधवन के दोस्त पप्पी का किरदार निभाया था।
इसके लिए उन्हें उस साल का सर्वश्रेष्ठ कॉमिक एक्टर का स्टार गिल्ड अवॉर्ड भी मिला था।
इसके बाद 2017 में दीपक, इरफान खान संंग फिल्म 'हिंदी मीडियम' में दिखाई दिए थे।
फिल्म 'भोला' की बात करें तो इसमें संजय मिश्रा, गजराज राव, मकरंद देशपांडे और किरण कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं।