Page Loader
सैफ अली खान पर हमले की जांच करेंगे दया नायक, जानिए उनके बारे में 
कौन हैं दया नायक?

सैफ अली खान पर हमले की जांच करेंगे दया नायक, जानिए उनके बारे में 

Jan 16, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे जानलेवा हमला हुआ। घर में घुसे अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से 2-3 बार वार किए, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की न्यूरोसर्जरी हो चुकी है और वह खतरें से बाहर हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और इस टीम को दया नायक लीड कर रहे हैं। आइए बताते हैं आखिर दया नायक हैं कौन।

परिचय

महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते में भी काम कर चुके हैं नायक

नायक मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी होने के साथ-साथ एनकाउंटर विशेषज्ञ भी हैं। 1995 बैच के पुलिसकर्मी नायक को मुठभेड़ों में कई अपराधियों को मार गिराने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक मुठभेड़ों में 80 से अधिक अपराधियों का एनकाउंटर किया है। नायक ने 1996 में तब खूब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने छोटा राजन के गुंडों का एनकाउंटर किया था। वह 3 साल तक महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो