LOADING...
'क्योंकि सास... ' के विलेन अंकित भाटिया से मिलिए, एकता के इस शो से हुए मशहूर
'क्योंकि सास... ' में विलेन बने अंकित भाटिया कौन हैं? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ankitbhatia14)

'क्योंकि सास... ' के विलेन अंकित भाटिया से मिलिए, एकता के इस शो से हुए मशहूर

Aug 02, 2025
09:26 pm

क्या है खबर?

जब से टीवी के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन का आगाज हुआ है, प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है। एकता कपूर भी ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए शो को दिलचस्प बनाती जा रही हैं। शो में विलेन बनकर अभिनेता अंकित भाटिया तबाही मचाने वाले हैं, जो स्मृति ईरानी उर्फ तुलसी विरानी की नाक में दम करने के लिए तैयार हैं। आइए आपको उनसे मिलवाते हैं।

संघर्ष

उत्तराखंड के रहने वाले हैं अंकित

अंकित उत्तराखंड में स्थित शहर रूड़की से हैं। उनका मनोरंजन की दुनिया से कभी कोई नाता नहीं रहा। अंकित की मां जहां प्रिंसिपल थी, वहीं उनके पिता जनरल स्टोर चलाते हैं। अंकित का सपना शुरू से ही अभिनेता बनने का था। पहले पिज्जा ज्वॉइंट में काम कर उन्होंने पैसे जोड़े। दिल्ली में BPO में नौकरी की और फिर मुंबई आ गए और वहां कास्टिंग एजेंट के रूप में काम शुरू किया। अंकित सहायक निर्देशक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

शो

एकता के शो 'भाग्य लक्ष्मी' में भी नकारात्मक भूमिका निभा चुके अंकित

अंकित ने OTT पर कई शो किए, लेकिन उन्हें स्टार एकता कपूर के ही शो 'भाग्य लक्ष्मी' ने बनाया, जिससे वह पिछले 4 साल से जुड़े हैं और खास बात ये है कि इसमें भी उन्होंने नकारात्मक भूमिका ही निभाई है। अंकित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एकता के बालाजी प्रोडक्शंस के साथ काम करना हमेशा से उनका एक सपना था और अब फिर एकता ने उन्हें दर्शकों का दिल जीतने का बड़ा मौका दे दिया है।

खुलासा

अंकित ने विलेन की भूमिका के लिए नहीं दिया था ऑडिशन

अंकित के मुताबिक उन्हें पहले से पता था कि बालाजी वाले 'क्योंकि सास.. ' के लिए कास्टिंग कर रहे हैं, क्योंकि वह पहले से ही इस प्रोडक्शन हाउस से जुड़े हुए थे। उन्होंने इस शो के जिन 2 किरदारों के लिए ऑडिशन दिया था, वो सकारात्मक थे, लेकिन उनका चयन विलेन की भूमिका के लिए हुआ। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच अंकित की एंट्री से विरानी परिवार नई मुसीबत में फंसता दिखेगा।

स्टारकास्ट

नए सीजन से ये कलाकार भी जुड़े

अभिनेता रोहित सुचांती 'क्योंकि सास...' के दूसरे सीजन से जुड़े हैं। वह इसमें तुलसी और मिहिर के बेटे अंगद विरानी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। उधर टीवी अभिनेत्री शगुन शर्मा शो में तुलसी और मिहिर की बेटी परी विरानी की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेता अमन गांधी इसमें तुलसी और महिर के बेटे बने हैं। अभिनेत्री तनीषा मेहता, प्राची सिंह और बरखा बिष्ट भी शो में शामिल हुए नए कलाकारों में शामिल हैं।