
कौन हैं आलिया कुरैशी, जिन्होंने फिल्म 'जवान' से अभिनय की दुनिया में रखा कदम?
क्या है खबर?
फिल्म 'जवान' में शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा और भी कई ऐसे चर्चित सितारे हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इसमें एक नाम आलिया कुरैशी का भी शामिल है। फिल्म में आलिया, शाहरुख की गर्ल गैंग का हिस्सा है।
इसके अलावा वह फिल्म के चर्चित गाने 'जिंदा बंदा' में भी नजर आई हैं।
मौजूदा वक्त में आलिया सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
परिचय
वेब सीरीज 'इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईगर फॉर लव' में नजर आ चुकी हैं आलिया
आलिया पेशे से एक मॉडल और गायिका हैं। उन्होंने फिल्म 'जवान' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। फिल्म में उन्होंने जाह्नवी का किरदार निभाया है।
इससे पहले आलिया एक वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं, जिसका नाम 'इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईगर फॉर लव ' है।
यह वेब सीरीज साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
इसमें उन्होंने जिया नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था।
जवान
शाहरुख सर बहुत शानदार हैं- आलिया
आलिया ने कुछ दिन पहले शाहरुख के साथ अपने काम करने का अनुभव साझा किया था।
एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था, "शाहरुख सर बहुत मददगार और शानदार हैं। सेट पर वह हमें बराबरी वाला अहसास दिलाते थे। उन्होंने यह सीख दी कि कोई कलाकार पैशन के साथ किस तरह वर्षों काम कर सकता है।"
7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'जवान' दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है।