Page Loader
बाबा सिद्दीकी कौन हैं, जिनकी इफ्तार पार्टी में हर साल लगता है सितारों का मेला?
बाबा सिद्दीकी कौन हैं और बॉलीवुड से क्या है उनका कनेक्शन?

बाबा सिद्दीकी कौन हैं, जिनकी इफ्तार पार्टी में हर साल लगता है सितारों का मेला?

Apr 17, 2023
12:26 pm

क्या है खबर?

बाबा सिद्दीकी हर साल अपनी इफ्तार पार्टी के चलते खूब सुर्खियों में रहते हैं। रमजान का महीना चल रहा है और आए दिन किसी ना किसी इफ्तार पार्टी की झलक देखने को मिल ही जाती है, लेकिन बाबा की इफ्तार पार्टी इतनी शानदार होती है कि इसका इंतजार पूरे बॉलीवुड को होता है। इसमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान समेत बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई सितारे शिरकत करते हैं। आइए आपको बताते हैं कौन हैं बाबा सिद्दीकी।

पेशा

कांग्रेस नेता हैं बाबा

बाबा का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी है, जो भले ही मुंबई में रहते हैं, लेकिन बिहार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म पटना में हुआ था। उनकी पत्नी का नाम शहजीन सिद्दीकी और बेटे जीशान सिद्दीकी हैं। वह भी राजनेता हैं और बेटी डॉ अर्शिया सिद्दीकी हैं। बाबा मुंबई में जाने-माने कांग्रेस नेता हैं। मुंबई के बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार 3 बार विधायक रहे हैं। वह नगर निगम पार्षद के रूप में भी काम कर चुके हैं।

लोकप्रियता

कैसे हुआ लोकप्रियता में इजाफा?

बाबा अपने छात्र जीवन में ही कांग्रेस पार्टी से जुड़ गए थे। इसके बाद वह अलग-अलग आंदोलनों से जुड़ते चले गए। बाबा ने 2 बार बतौर म्युनिसिपल कॉर्पाेरेटर भी काम किया है। बाबा को मुंबई में जन नेता के तौर पर जाना जाता है। वे अपने कार्यों के कारण लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा को जमीन को लेकर एक विवाद के चलते दाऊद इब्राहिम से भी धमकी मिल चुकी है।

कनेक्शन

बॉलीवुड से कैसे जुड़े बाबा के तार?

बाबा अपने पिता अब्दुल रहीम सिद्दीकी के साथ घड़ी बनाने का काम करते-करते अपनी मेहनत के दम पर मुंबई युवा कांग्रेस के महासचिव बने। उसके बाद वह फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता सुनील दत्त के संपर्क में आए। बस वहीं से उनका इफ्तार पार्टी देने का सिलसिला भी शुरू हुआ। दरअसल, बाबा, दत्त को अपना आदर्श मानते थे, जिनकी इफ्तार पार्टी एक समय में बहुत लोकप्रिय थी। उन्हीं से प्रेरित होकर बाबा ने इफ्तार पार्टी देनी शुरू की थी।

सुलह

बाबा ने ही सुलझाई थी सलमान-शाहरुख की लड़ाई

सिद्दीकी की कई बॉलीवुड सितारों के साथ गहरी दोस्ती हैं। सलमान और शाहरुख के बीच कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी के दौरान बुरी तरह लड़ाई हो गई थी। इसके बाद कई सालों तक दोनों ने आपस में बात नहीं की थी। फिर जब सलमान-शाहरुख, बाबा की इफ्तार पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने ही दोनों के बीच सुलह करवाई। कई सालों तक एक-दूसरे से दूर रहने वाले सलमान और शाहरुख बाबा की पार्टी में गले मिलते नजर आए थे।

रिश्ता

सलमान के हैं सबसे करीब

बाबा और सलमान के बेहद नजदीकी संबंध हैं और इसकी बानगी कई बार दिख चुकी है। सलमान पर हिट एंड रन केस और काला हिरण शिकार जैसे कई मामले दर्ज चुके हैं। जब-जब इन मामलों के कारण सलमान मुश्किल में फंसे हैं, तब-तब बाबा उनके साथ खड़े दिखाई देते हैं। सलमान के केस की हर सुनवाई के दौरान या तो बाबा कोर्ट रूम में मौजूद रहते हैं या फिर उनके परिवार की मदद करते नजर आते हैं।

जानकारी

बीती रात हुआ जश्न

बाबा ने 16 अप्रैल हमेशा की तरह इफ्तार पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड और छोर्टे पर्दे के कई नामचीन सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। जश्न से सलमान और प्रीति जिंटा जैसे कई सितारों की तस्वीरें साेशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।