
आखिर फिल्मी दुनिया से कहां गायब हो गईं 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रीमा सेन?
क्या है खबर?
अभिनेत्री रीमा सेन को आप सभी अच्छे से जानते होंगे। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका ध्यान आकर्षित करने वाली रीमा ने कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
हालांकि, काफी समय से रीमा पर्दे से दूर हैं और आजकल कहां हैं एवं क्या कर रही हैं, इसके बारे में कम लोग ही जानते हैं।
अगर आप रीमा के बारे में जानना चाहते हैं, तो आज हम आपको उनके बारे में सब कुछ बताएंगे।
शुरुआत
16 साल की उम्र में किया था बंगाली फिल्म में काम
रीमा का जन्म कोलकाता में हुआ था। स्कूल की पढ़ाई के बाद रीमा अपने परिवार के साथ मुंबई आ गईं।
रीमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी। कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट और ऐड करने के बाद रीमा ने 16 साल की उम्र में बंगाली फिल्म में काम किया था।
इसके अलावा उन्होंने 90 के दशक के मशहूर म्यूजिक वीडियो 'चांदनी रातें' में भी काम किया था।
वहीं से बॉलीवुड में रीमा की राह आसान हो गई।
फिल्में
बॉलीवुड से ज्यादा कमाया तमिल और तेलुगू फिल्मों से नाम
रीमा ने 2001 में फिल्म 'हम हो गए आपके' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
केवल यही नहीं, रीमा ने कई बंगाली, तमिल, तेलुगू और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि रीमा ने बॉलीवुड से ज्यादा तमिल और तेलुगू फिल्मों से नाम कमाया है। 'चित्रम', 'मिन्नाले', 'बाव नचाडु', और सीमा सिम्हम' रीमा की मशहूर तमिल-तेलुगू फिल्में हैं।
सवाल
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद बॉलीवुड से गायब हैं रीमा
रीमा को साउथ सिनेमा में काफी सफलता मिली, लेकिन बॉलीवुड में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।
रीमा ने अपने परिवार वालों के खिलाफ जाकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना देखा था। लेकिन 'मालामाल विकली' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अलावा उनकी कोई भी बॉलीवुड फिल्म पर्दे पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।
शायद इसीलिए 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम करने के बाद से रीमा अब तक बॉलीवुड से गायब हैं।
शादी
लाइमलाइट से बिलकुल दूर हैं रीमा
जानकारी के अनुसार, फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिल रही थी, इसलिए रीमा ने मार्च, 2012 में दिल्ली के बिजनेसमैन शिव करण सिंह से शादी कर ली।
शादी के एक साल बाद ही रीमा ने एक बेटे को भी जन्म दिया था।
वर्तमान में रीमा पर्दे और लाइमलाइट से बिलकुल दूर हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर आए दिन वो अपनी फोटो अपलोड करती रहती हैं।
खबरों के अनुसार, रीमा अपनी शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं और काफी खुश भी हैं।
इरादा
बॉलीवुड में वापसी का नहीं है कोई इरादा
रीमा की वर्तमान गतिविधियों से पता चलता है कि उनका बॉलीवुड में वापसी का कोई इरादा नहीं है।
रीमा अपने परिवार के साथ अच्छे से सेटल हो चुकी हैं और उसका भरपूर आनंद भी ले रही हैं।
ऐसे में साफ है कि दर्शक शायद ही उन्हें दोबारा कभी पर्दे पर देख पाएंगे।
हालांकि, रीमा भले ही आज पर्दे से दूर चली गई हों, लेकिन अपनी कुछ बेहतरीन फिल्मों द्वारा वो आज भी अपने चाहने वालों के यादों में हैं।