जब विक्रांत मैसी के साथ हुई भूतिया घटना, सुनाया रोंगटे खड़े करने वाला किस्सा
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। वह 'छपाक', 'लुटेरा', 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, तो वहीं 'मिर्जापुर', 'क्रिमिनल जस्टिस' जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।
वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गैसलाइट' का प्रमोशन कर रहे हैं। यह एक मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म है। एक इंटरव्यू में विक्रांत ने अपने साथ हुई एक भूतिया घटना का जिक्र किया है।
बयान
कई चीजें हैं, जो हम इंसान नहीं जानते हैं- विक्रांत
DNA से बातचीत में विक्रांत ने ऐसी घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसी घटना का अनुभव किया है।
उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैं इसमें विश्वास करता हूं, मैं अब भी समझने की कोशिश कर रहा हूं। कई चीजें हैं जिसके बारे में हम इंसान नहीं जानते हैं, इसलिए मैं यह खारिज भी नहीं कर सकता कि हमारे आसपास भूतिया चीजें हो सकती हैं।"
अपना किस्सा सुनाते हुए विक्रांत के रोंगटे खड़े हो गए।
घटना
सुबह 3:30 बजे लगा जैसे कमरे में कोई उन्हें देख रहा है
विक्रांत ने बताया कि एक बार वह और उनकी पत्नी केरल में एक वेलनेस सेंटर में थे।
उन्होंने बताया, "मुझे याद है एक रात की बात है, 3:30 बज रहे थे, हम दोनों गहरी नींद में थे। हम दोनों की एक साथ ही नींद खुल गई और हमने लाइट जलाई। मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा कि क्या तुम्हें भी लगा कि कमरे में कोई हमें देख रहा है। मुझे भी ऐसा ही लगा था कि कोई हमें देख रहा है।"
अनुभव
यह काफी डरावना अनुभव था- विक्रांत
उन्होंने कहा कि यह उन्हें इतने अच्छे से याद है कि इसे बताते हुए भी उनके रोंगटे खड़े हो गए हैं।
इसके बाद दोनों की नींद पूरी तरह से टूट गई और दोनों ने अपना मुंह धोया। उनकी पत्नी काफी धार्मिक हैं, तो सुबह 4 बजे ही उन्होंने पूजा शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने सवेरा होने का इंतजार किया। विक्रांत ने कहा कि यह काफी डरावना अनुभव था।
गैसलाइट
31 मार्च को रिलीज होगी 'गैसलाइट'
विक्रांत की फिल्म 'गैसलाइट' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह फिल्म 31 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आएगी। इसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। फिल्म में विक्रांत के साथ सारा अली खान और चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी।
फिल्म में सारा मुख्य भूमिका में हैं। वह एक दिव्यांग लड़की के किरदार में हैं जो लंबे समय बाद घर लौटती है। घर लौटने पर उसे पता चलता है कि उसके पिता घर ये गायब हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'गैसलाइट' के अलावा विक्रांत अपनी चर्चित फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। वह दिनेश विजान की निठारी हत्याकांड पर आधारित फिल्म में भी काम कर रहे हैं।