फिल्म 'गैसलाइट' का ट्रेलर रिलीज, मर्डर मिस्ट्री लेकर आई सारा-विक्रांत और चित्रांगदा की तिकड़ी
सारा अली खान दर्शकों के बीच खुद को साबित कर चुकी हैं। वह फिल्म दर फिल्म अपने अभिनय में सुधार ला रही हैं। पिछली फिल्म 'अतरंगी रे' में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। सारा की आने वाली फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्म 'गैसलाइट' भी काफी समय से चर्चा में है। यह वही फिल्म है, जिसमें उनके साथ अभिनेता विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं। अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
मर्डर के बीच रहस्यों और गुत्थियों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी
फिल्म में सारा ने मीशा नाम की एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाया है, जो अपने पुश्तैनी घर लौटी है और अपने पिता के अचानक गायब होने से हैरान-परेशान है। वह व्हीलचेयर पर बैठकर अपने पिता की मौत का पता लगा रही है। चित्रांगदा ने मीशा की सौतेली मां रुक्मिणी का किरदार निभाया है। हत्या के पीछे उन्हीं की साजिश लग रही है। विक्रांत उर्फ कपिल मीशा के साथ उसके पिता की हत्या की गुत्थी सुलझाते दिख रहे हैं।
सारा, विक्रांत और चित्रांगदा पहली बार आए साथ
सारा ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर फिल्म 'गैसलाइट' की रिलीज डेट का ऐलान किया था। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। ऐसा पहली बार होगा, जब सारा पर्दे विक्रांत और चित्रांगदा के साथ नजर आएंगी। कुछ दिनों पहले सारा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें लोगों ने सारा, विक्रांत और चित्रांगदा की तिकड़ी की खूब तारीफ की थी।
31 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
बीते दिन फिल्म से कलाकारों की पहली झलक सामने आई। सारा ने भी फिल्म का फर्स्ट लुक प्रशंसकों के साथ साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मर्डर एक, शक कई, शून्य भरोसा। ट्रेलर कल यानी 14 मार्च को आएगा।' इस फिल्म में राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। सारा और विक्रांत फिल्म में होश उड़ा देने वाले किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म 31 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सारा की पिछली फिल्म 'अतरंगी रे' भी 2021 में सीधे हॉटस्टार पर आई थी और फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। 'गैसलाइट' सारा की दूसरी फिल्म है, जो फिर से हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है।
सारा और विक्रांत की आने वाली दूसरी फिल्में
सारा जल्द ही फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी। वह फिल्म 'मर्डर मुबारक' में काम कर रही हैं। निर्देशक जगन शक्ति की एक फिल्म भी उनके खाते से जुड़ी है, वहीं फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' और लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में भी सारा अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। दूसरी तरफ विक्रांत 'यार जिगरी', 'मुंबईकर ', 'सेक्टर 36' और 'फिर आई हसीन दिलरूबा' में नजर आएंगे। चित्रांगदा की अगली फिल्म से जुड़ी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।