
सुष्मिता सेन दिल की बीमारी से पहले कर चुकी हैं एडिसन रोग का सामना
क्या है खबर?
अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें हाल ही में हार्ट अटैक आया था और उनकी हार्ट सर्जरी हुई है। फिलहाल वह ठीक हैं। इस खबर से उनके प्रशंसक खासा चिंतित हो गए।
इससे पहले 2020 में सुष्मिता ने एडिसन रोग से पीड़ित होने की बात भी बताई थी। तब उन्होंने बताया था कि यह उनके लिए कितना मुश्किल दौर था।
उन्होंने अपने इस मुश्किल सफर के बारे में विस्तार से बात की थी।
बयान
2014 में एडिसन रोग से पीड़ित हुई थीं सुष्मिता
2020 में सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था, 'सितंबर, 2014 में जब मुझे ऑटोइम्यून बीमारी एडिसन रोग का पता चला तो मुझमें लड़ने की हिम्मत नहीं बची थी। बस एक थका हुआ, शरीर जिसमें झुंझलाहट और गुस्सा था। मैं 4 साल तक उस अंधेरे दौर में रही। स्टेरॉयड्स पर निर्भर रहने के कई साइड एफेक्ट्स थे, जिसका दुष्प्रभाव पड़ा। एक क्रोनिक बीमारी के साथ रहने से ज्यादा थकाने वाला कुछ नहीं होता।'
बयान
स्वास्थ्य ही आपकी संपदा होती है- सुष्मिता
एक मैगजीन से बातचीत में सुष्मिता ने कहा था, "स्टेरॉयड्स पर रहने का नकारात्मक असर पड़ता है, लेकिन मैं ईश्वर को धन्यवाद कहती हूं कि मुझे श्रेष्ठ इलाज मिल सका। मैं खुद से पूछती थी कि क्या मैं इसे लंबे समय तक झेल पाऊंगी। यह मेरे बच्चों और मेरी जिम्मेदारियों पर किस तरह का असर डालेगा? इससे मुझे कई चीजों के बारे में एहसास हुआ और पता चला कि स्वास्थ्य ही आपकी संपदा होती है।"
एडिसन रोग
क्या होता है एडिसन रोग?
एडिसन रोग एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें एड्रेनल ग्लैंड कोर्टिसोल और एल्डोस्टेरोन जैसे जरूरी हॉर्मोन को कम मात्रा में बना पाता है। हॉर्मोन के असंतुलन से इंसान का शरीर बुरी तरह से प्रभावित होता है।
इसमें मरीज को थकान और चिड़चिड़ापन महसूस होता है। उसका वजन तेजी से घटने लगता है। साथ ही मांसपेशियों में दर्द होता रहता है।
रक्तचाप का कम होना, बाल झड़ना और पेट में दर्द भी इस बीमारी के लक्षण हैं।
हार्ट अटैक
इंस्टाग्राम पर दी थी हार्ट अटैक की जानकारीे
गुरुवार को सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इसके बाद उनकी सर्जरी हुई और स्टंट डाला गया।
उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा, 'मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। सबसे बड़ी बात, मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने मुझे बोला कि मेरा दिल सच में बड़ा है। कई लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी सही समय पर मदद की और सही कदम उठाया।'