Page Loader
सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, करानी पड़ी सर्जरी; पोस्ट साझा कर बताया दिल का हाल 
अभिनेत्री सुष्मिता सेना को आया हार्ट अटैक, कराई सर्जरी

सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, करानी पड़ी सर्जरी; पोस्ट साझा कर बताया दिल का हाल 

Mar 02, 2023
05:16 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सुष्मिता सेन आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी फिटनेस को लेकर, कभी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी अपनी पेशेवर जिंदगी के चलते, लेकिन अब वह एक ऐसी वजह से चर्चा में आई हैं, जिससे उनके प्रशंसक दुखी हो जाएंगे। दरअसल, सुष्मिता ने कहा है कि उन्हें कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था और इसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।

हालत 

सुष्मिता ने किया यह पोस्ट 

सुष्मिता ने हाल ही में एक फोटो अपने पिता सुबीर सेन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखो और ये तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे दौर में खड़ा रहेगा, जब तुम्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत ... होगी, यह महान लाइन मेरे पिता ने मुझसे कही थी।' उन्होंने लिखा, 'मुझे दो दिन पहले हार्ट अटैक आया था। मेरी एंजियोप्लास्टी हुई। दिल अब सही सलामत है।'

आभार

'फिर जिंदगी जीने को तैयार हूं'

सुष्मिता ने आगे लिखा, 'सबसे बड़ी बात मेरे कार्डियोलॉजिस्ट में मुझे बोला कि मेरा दिल सही मायने में बहुत बड़ा है। कई लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मेरी सही समय पर मदद की और सही कदम उठाया, यह दूसरे पोस्ट में बताऊंगी ।' उन्होंने लिखा, 'यह पोस्ट मैंने आपको (मेरे शुभचिंतकों और प्रियजनों) को यह बताने के लिए किया है कि अब सब ठीक है और मैं फिर जिंदगी जीने को तैयार हूं। आपसे प्यार करती हूं। ईश्वर महान है।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए सुष्मिता का पोस्ट

चिंता 

हैरान-परेशान हुए प्रशंसक 

सुष्मिता का यह पोस्ट देख उनके प्रशंसक दुखी हो गए हैं। ज्यादातर इस पर हैरानी जता रहे हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि इतनी चुस्त-दुरुस्त दिखने वाली उनकी चहेती अभिनेत्री को हार्ट अटैक आया कैसे? एक फैन ने लिखा, 'आपको बहुत सारा प्यार। ईश्वर आपको शक्ति दे।' एक ने लिखा, 'आप सचमुच प्रेरणा हैं। बस अपना ख्याल रखें।' अन्य फैन ने लिखा, 'आपका पोस्ट पढ़ मेरी आंखें नम हो गईं और रोंगटे खड़े हो गए। अपना ध्यान रखें।'

फिटनेस 

फिटनेस वीडियो शेयर करती रहती हैं सुष्मिता 

बता दें कि सुष्मिता 47 साल की हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में होती है। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी फिटनेस के वीडियो भी शेयर करती हैं। 1994 में जब सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, इसके बाद उनके पास फिल्मों के प्रस्ताव आने शुरू हो गए थे। सुष्मिता ने उस समय के सबसे सफल निर्देशकों में से एक महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' साइन की और इसी से उनका फिल्मी सफरनामा शुरू हुआ।