सोनाली बेंद्रे ने माइकल जैक्सन के माथे पर लगाया था तिलक, जानिए दिलचस्प किस्सा
क्या है खबर?
सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपने दम पर दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई है। वह 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारों में से एक हैं।
सोनाली ने अपने करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'द डॉन', 'नाराज', 'हमसे बढ़कर कौन' और अन्य शामिल हैं।
आज (1 जनवरी) सोनाली अपना 50वां जन्मदिन मना रही है। आइए इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बताते हैं।
किस्सा
सोनाली ने उतारी थी माइकल की आरती
साल 1996 में सोनाली गायक-डांसर माइकल जैक्सन की वजह से चर्चा में रहीं। दरअसल, 1996 में माइकल मुंबई आए थे।
सोनाली ने हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया था। इस दौरान सोनाली ने माइकल के माथे पर तिलक लगाया था। उन्होंने गायक की आरती भी उतारी।
माइकल को तिलक लगाते हुए सोनाली की तस्वीरें उस समय के हर अखबार और मैगजीन में छिपी थी।
खास बात यह है कि सोनाली ने माइकल का स्वागत मराठी साड़ी पहनकर किया था।
फिल्में
तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं सोनाली
सोनाली उन चंद अभिनेत्रियों में से भी एक हैं, जिन्होंने तीनों खानों के साथ फिल्मों में अभिनय किया।
शाहरुख खान के साथ सोनाली फिल्म 'डुप्लीकेट' (1998) में नजर आई थी, जबकि सलमान खान के साथ उन्होंने 'हम साथ साथ हैं' (1999) में काम किया था।
इसके अलावा सोनाली अभिनेता आमिर खान की फिल्म 'सरफोश' (1999) में भी नजर आ चुकी हैं।
सोनाली ने हिंदी के अलावा मराठी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया है।