...जब अस्पताल में रानी मुखर्जी की जगह उनकी मां को थमा दिया था दूसरा बच्चा
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी आज (21 मार्च) अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी के बलबूते बॉलीवुड में लंबा सफर तय किया है।
शायद ही आप इस बात से परिचित होंगे कि रानी के जन्म के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने गलती से उनकी मां को दूसरा बच्चा सौंप दिया था।
आइए उनके जन्म के इस किस्से और उनसे जुड़ीं ऐसी ही कुछ अनसुनी बातें जानते हैं।
#1
ये है रानी के जन्म का दिलचस्प किस्सा
जब रानी का जन्म हुआ तो अस्पताल में उनकी अदला-बदली हो गई। उन्हें एक पंजाबी जोड़े को सौंप दिया गया था। यह खुलासा खुद रानी ने किया था।
उन्होंने कहा था कि उनकी मां को यह अहसास हो गया था कि उनके साथ कोई दूसरा बच्चा है। वह जानती थीं कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं।
फिर अस्पताल परिसर की तलाशी के दौरान रानी उन्हें किसी पंजाबी परिवार के साथ मिलीं और मां फौरन उन्हें अपने साथ ले आईं।
#2
रानी को नाटी कहकर बुलाते थे लोग
करियर की शुरुआत में रानी को काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने उनकी कद काठी पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनकी भारी आवाज का मजाक उड़ाया।
लोग उन्हें नाटी कहकर बुलाया करते थे। कई लोगों का मानना था कि वह बॉलीवुड में लंबी रेस की खिलाड़ी साबित नहीं होंगी, लेकिन रानी ने कभी कद और आवाज को अपने रास्ते का रोड़ा नहीं बनने दिया और यह साबित कर दिखाया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।
#3
पापा की फिल्म से की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत
रानी के परिवार में शुरू से ही लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुडे़ रहे। रानी के पिता राम मुखर्जी फिल्म निर्देशक थे। रानी की मां कृष्णा मुखर्जी प्लेबैक सिंगर थीं। निर्देशक अयान मुखर्जी और काजोल रानी की कजिन हैं।
रानी ने 16 साल की उम्र में बांग्ला फिल्म 'बियेर फूल' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके निर्देशक उनके पिता थे।
फिर यही फिल्म हिंदी में 'राजा की आएगी बारात' के नाम से बनाई गई, जिसमें रानी ने मुख्य भूमिका निभाई।
#4
10वीं क्लास में रानी को मिला था पहली फिल्म का ऑफर
रानी को 10वीं क्लास में पहली फिल्म का ऑफर मिला था। हालांकि, रानी के पिता ने ऑफर यह कहकर ठुकरा दिया था कि रानी अभी बहुत छोटी हैं।
रानी फिल्म 'लगान', 'मुन्नाभाई MBBS' के लिए पहली पसंद थीं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'द नेमसेक' का ऑफर भी ठुकरा दिया था, क्योंकि वह फिल्म 'कभी अलविदा न कहना' की शूटिंग में व्यस्त थीं।
रानी एक बेहतरीन और प्रशिक्षित ओडिशी डांसर भी हैं। उन्होंने 10 साल तक डांस की ट्रेनिंग ली थी।
#5
एक साथ दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं रानी
रानी 2005 में फिल्मफेयर पावर लिस्ट में आने वाली इकलौती एक्ट्रेस रही हैं। वह बॉलीवुड की पहली ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने एकसाथ दो फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते।
2005 में ही रानी ने 'हम तुम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता था और 'युवा' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए भी फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया।
रानी ही बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो रेडिफ पर टॉप बॉलीवुड अभिनेत्रियों की रैंकिंग में 2004 से 2006 यानी तीन साल तक शामिल रहीं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रानी के लिए 21 तारीख बेहद खास है, क्योंकि उनके पति आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन 21 मई को होता है और 21 अप्रैल, 2014 को रानी, आदित्य के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम अदिरा है।