Page Loader
नोरा फतेही ने जब अपने सह-कलाकार को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सालों बाद सुनाया किस्सा 
जब नोरा फतेही ने अपने सह-कलाकार को जड़ा जोरदार थप्पड़ (तस्वीर: इंस्टा/@norafatehi)

नोरा फतेही ने जब अपने सह-कलाकार को जड़ा था जोरदार थप्पड़, सालों बाद सुनाया किस्सा 

Mar 01, 2023
02:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नोरा फतेही काफी वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह पहली बार लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में कुणाल खेमू, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी भी हैं। अब इन सबके बीच नोरा ने एक बड़ा खुलासा किया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, अभिनेत्री ने 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' की शूटिंग के दौरान अपने सह-कलाकार को एक थप्पड़ जड़ा था। उन्होंने सह-कलाकार के बुरे बर्ताव से तंग आकर यह कदम उठाया था।

नोरा

जानिए क्या है वो किस्सा

दरअसल, नोरा साल 2014 में आई फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन' की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान अचानक सह-कलाकार ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद अभिनेत्री ने उसे सबक सिखाने के लिए थप्पड़ मारा। हालांकि, वह चुप नहीं रहा उसने भी बदला लेते हुए नोरा को थप्पड़ जड़ा। फिलहाल, नोरा 'द एंटरटेनर्स' शो को लेकर चर्चा में हैं। वह अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, मौनी रॉय और सोनम बाजवा के साथ अमेरिका में हैं।