क्या इस साल रिलीज नहीं होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'मिशन मजनू'?
क्या है खबर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों फिल्म 'शेरशाह' के प्रमोशन में जुटे हैं। आने वाले दिनों में वह कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
'मिशन मजनू' भी उनकी आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। खास बात यह है कि इस फिल्म में उनके साथ साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी बनी है।
हाल ही में सिद्धार्थ ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
खुलासा
अगले साल पर्दे पर आ सकती है फिल्म
बॉलीवुड लाइफ ने जब सिद्धार्थ से फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "हम अब भी 'मिशन मजनू' की शूटिंग कर रहे हैं। ये अभी तक पूरी नहीं हुई है। 'शेरशाह' के पूरे होने के बाद मैं इस फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करूंगा।"
उन्होंने कहा, "मौजूदा माहौल में चीजें बहुत धीमी गति से चल रही हैं। फिलहाल पहले शूटिंग खत्म हो जाए तो हमें आइडिया मिल जाएगा, लेकिन इस साल फिल्म रिलीज होना मुश्किल है।"
जानकारी
फिल्म में रॉ एजेंट बने हैं सिद्धार्थ
'मिशन मजनू' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। शांतनु बागची इसका निर्देशन कर रहे हैं। इस फिल्म से साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में कदम रख रही हैं।
रॉनी स्क्रूवाला और अमर बुटाला मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इसकी कहानी परवेज शेख, असीम अरोरा और सुमित बठेजा ने लिखी है।
फिल्म में शारिब हाशमी और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।
घोषणा
सिद्धार्थ ने पिछले साल किया था फिल्म का ऐलान
सिद्धार्थ ने पिछले साल फिल्म 'मिशन मजनू' का ऐलान करते हुए इसका पहला पोस्टर और अपना लुक भी शेयर किया था। पोस्टर में वह रेट्रो लुक में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने हाथ में पिस्तौल थामी हुई थी।
इसके साथ सिद्धार्थ ने लिखा, 'दुश्मनों की हदों में हमारी इंटेलिजेंस एजेंसी द्वारा अंजाम दिया गया सबसे खतरनाक कोवर्ट ऑपरेशन। पेश है 'मिशन मजनू' का पहला लुक।' बता दें कि यह फिल्म 70 के दशक की एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी।
फिल्में
इन दो फिल्मों में भी नजर आएंगे सिद्धार्थ
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री कियारा आडवाणी उनके साथ अहम भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिज्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इसके अलावा वह अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आने वाले हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह भी दिखाई देंगी।