
कब और कहां होगी विग्नेश शिवन-नयनतारा की शादी? थीम और मेहमानों की सूची आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री नयनतारा अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वह लंबे समय से फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के साथ रिलेशनशिप में थीं।
अब आखिरकार दोनों के प्यार को मुकाम मिलने वाला है। ये दोनों 9 जून को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। मनोरंजन जगत में नयनतारा की शादी को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं।
आइए इस शादी के वेन्यू, थीम और मेहमानों की सूची पर नजर डालते हैं।
पारंपरिक
पारंपरिक समारोह में होगी शादी
करीब छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद नयनतारा और विग्नेश 9 जून को शादी के रिश्ते में बंध जाएंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए विग्नेश ने कहा कि उनकी शादी में सिर्फ परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी होगी।
एक पारंपरिक समारोह में दोनों की शादी का कार्यक्रम संपन्न होगा। पारंपरिक शादी में जिस तरह ही रस्में की जाती हैं, उन सभी रस्मों को इस शादी में निभाया जाएगा।
वेन्यू
महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में होगा शादी का कार्यक्रम
विग्नेश और नयनतारा आध्यात्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं। इसलिए दोनों ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में अपनी शादी करने का फैसला किया।
हालांकि, इस कपल को लगा कि उन्हें अपने परिवारों को तिरुपति लाने में परेशानी होगी। इसके मद्देनजर उन्होंने चेन्नई के पास महाबलीपुरम में एक रिसॉर्ट बुक किया है।
इसी रिसॉर्ट में विधिवत तरीके से दोनों की शादी का कार्यक्रम होगा। नयनतारा और विग्नेश की शादी महाबलीपुरम के पार्क शेरेटन में होगी।
थीम
कब शुरू होगी सेरेमनी और क्या होगा इसका थीम?
नयनतारा और विग्नेश की शादी की सेरेमनी की शुरुआत सुबह 8.30 बजे से होगी।
फैंस यह जानने के लिए जरूर उत्सुक होंगे कि ये दोनों अपनी शादी में क्या पहनेंगे। अब इस शादी की थीम भी सामने आ चुकी है। कहा जा रहा है कि इस भव्य शादी की थीम 'एथनिक पेस्टल' है।
शादी में शामिल होने वाले परिवार के सदस्यों और दोस्तों को थीम के अनुसार कपड़े पहनने होंगे।
मेहमान
बॉलीवुड के कई सितारे बढ़ाएंगे शादी की शोभा
शादी से कुछ दिन पहले ही कपल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की और उन्हें और उनके परिवार को आमंत्रित किया।
ऐसी चर्चा है कि इस शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई दिग्गज कलाकार शिरकत कर सकते हैं।
रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, अजित, सूर्या, विजय, सामंथा रूथ प्रभु, कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति, अनिरुद्ध रविचंदर और नेल्सन दिलीपकुमार जैसे कलाकारों को शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
निर्देशन
गौतम मेनन करेंगे वेडिंग सेरेमनी का निर्देशन- रिपोर्ट
ऐसी खबरें आ रही हैं कि गौतम मेनन को कपल के वेडिंग सेरेमनी का निर्देशन करने के लिए चुना गया है।
सुनने में आ रहा है कि नयनतारा और विग्नेश ने अपनी शादी के वीडियो राइट्स एक दिग्गज OTT कंपनी को बेच दिए हैं। हालांकि, इस संबंध में कुछ भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
नयनतारा और विग्नेश की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उनके इनविटेशन वीडियो को दर्शकों ने खूब सराहा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए शादी का इनविटेशन वीडियो
नयनतारा-विग्नेश सिवन का वीडियो हुआ वायरल#Nayantharawedding #Nayanthara #VigneshShivan pic.twitter.com/bLwFgfAlHf
— NBT Entertainment (@NBTEnt) June 8, 2022
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विग्नेश से पहले नयनतारा निर्देशक प्रभु देवा के प्यार में पागल थीं। शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता होने के बावजूद प्रभुदेवा को नयनतारा के साथ इश्क हो गया। इनके अफेयर की खबरें खूब सुर्खियां बनी थीं।