
मेट गाला 2025: भारत में कब और कहां देख पाएंगे यह कार्यक्रम, कौन भारतीय होगा शामिल?
क्या है खबर?
जब भी दुनियाभर के लोकप्रिय फैशन समारोहों की बात होती है तो सबसे पहले जहन में मेट गाला का नाम आता है। इन दिनों इस समारोह से जुड़ीं खबरों से मनोरंजन की दुनिया गुलजार है।
हर बार की तरह इस बार भी न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय सिनेमा के तमाम सितारों का मेला लगने वाला है।
आइए जानें भारतीय दर्शक यह कार्यक्रम कब और कहां देख पाएंगे।
समय
कब और कहां देखें यह शो?
मेट गाला 2025 की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है और हो भी क्यो ना, 5 मई से इसका आगाज जो हो रहा है।
भारतीय दर्शक इस शो को कल यानी 6 मई को सुबह 3:30 बजे देख सकते हैं। इसका लाइव प्रारण वोग (Vogue) करने वाला है। आप वोग की वेबसाउट, उनके सोशल मीडिया पेज और उनके यूट्यूब चैनल पर इस शो को लाइव देख सकते हैं।
मेट गाला 2025 की थीम 'टेलर्ड फॉर यू' है।
सितारे
मेट गाला में ये भारतीय सितारे दिखाएंगे जलवा
मेट गाला 2025 भारत के लिए बहुत खास होगा, क्योंकि शाहरुख खान इस कार्यक्रम में कदम रखने जा रहे हैं।
शाहरुख भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची द्वारा डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम पहनकर मेट गाला में धमाकेदार आगाज करेंगे।
कियारा आडवाणी इस साल मेट गाला में पहली बार नजर आएंगी। दिलजीत दोसांझ भी इस साल मेट गाला में डेब्यू करने को तैयार हैं।
प्रियंका चोपड़ा, नताशा पूनावाला और ईशा अंबानी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी।