Page Loader
क्या आप जानते हैं? अमृता ने ठुकरा दी थीं यशराज बैनर की तीन बड़ी फिल्में
अमृता ने ठुकरा दिया था यशराज बैनर का प्रस्ताव

क्या आप जानते हैं? अमृता ने ठुकरा दी थीं यशराज बैनर की तीन बड़ी फिल्में

Feb 10, 2022
01:32 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री अमृता राव भले ही अब फिल्मी दुनिया में उतनी सक्रिय ना हों, लेकिन एक समय वह अपनी खूबसूरती और अदाकारी के जरिए कइयों की फेवरेट हुआ करती थीं। हाल ही में अमृता ने एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें यशराज बैनर की तरफ से तीन फिल्मों का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने तीनों ही फिल्मों का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। क्या थी अमृता के ना करने की वजह, आइए जानते हैं।

खुलासा

किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं थीं अमृता

IE के अनुसार अमृता ने कहा, "यशराज फिल्म्स ने मुझे 'नील एंड निक्की' और 'बचना ऐ हसीनों' ऑफर की थीं, लेकिन मैंने दोनों फिल्में ठुकरा दीं, क्योंकि मैं किसिंग सीन करने में सहज नहीं थी।" उन्होंने कहा, "मैं यशराज बैनर से जुड़ना चाहती थी, लेकिन भ्रम की स्थिति में थी। इन दो फिल्मों के बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे बैनर की इन-हाउस हीरोइन बनने का ऑफर दिया, लेकिन अनमोल संग अपने रिश्ते के लिए मैंने यह प्रस्ताव भी ठुकरा दिया।"

दो टूक

अमृता ने नहीं किया अपने उसूलों के साथ समझौता

अमृता ने कहा, "मेरी मैनेजर ने मुझसे कहा कि यशराज के साथ काम कर मैं करोड़ों रुपये कमा सकती हूं। मैंने निर्देशक सूरज बड़जात्या से भी बात की। वह पहले शख्स थे, जिन्हें मैंने अपने और अनमोल के रिश्ते के बारे में बताया था। उन्होंने मुझे मेरे दिल की सुनने को कहा।" अमृता ने कहा, "यशराज संग काम बेशक करना था, लेकिन अपने उसूलों के साथ समझौता करके नहीं। आदित्य भी बिल्कुल नाराज नहीं हुए। उन्होंने मेरी भावनाएं समझीं।"

शुरुआत

कैसे शुरू हुई थी अमृता-अनमोल की लव स्टोरी?

अमृता और अनमोल पहली बार एक रेडियो स्टेशन पर मिले थे। अमृता वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। उन्हें देखते ही अनमोल अपना दिल हार बैठे थे। अमृता को भी अनमोल का अंदाज पसंद आ गया था। रेडियो स्टेशन पर बातचीत के बाद अमृता घर तो आ गईं, लेकिन उनके प्यार की शुरुआत हो चुकी थी। करीब सात साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अनमोल एक जाने-माने रेडियो जॉकी हैं। उनका 'RJ अनमोल शो' बेहद लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपने रेडियो शो 'पुरानी जीन्स' से खूब वाहवाही बटोरी थी। अनमोल ने लाइव शो के दौरान ही अमृता से अपने दिल की बात कही थी और उन्हें प्रपोज किया था।

शुरुआत

अमृता ने 'अब के बरस' से रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अमृता ने 2002 में आई फिल्म 'अब के बरस' से की थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके बाद वह 'इश्क विश्क', 'मस्ती', 'मैं हूं ना', 'विवाह', 'वाह लाइफ हो तो ऐसी', 'शिखर' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप, लेकिन अमृता की एक्टिंग को हर फिल्म में सराहा गया। आखिरी बार अमृता को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 2019 में फिल्म 'ठाकरे' में देखा गया था।