
कितनी संपत्ति के मालिक हैं अल्लू अर्जुन? इन महंगी चीजों का शौक रखते हैं अभिनेता
क्या है खबर?
'पुष्पा' की सफलता ने साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक बड़ा स्टार बना दिया है। फिल्म में उन्होंने कुछ ऐसा अभिनय किया कि हर प्रकार के दर्शकों के दिलो-दिमाग पर वह छा गए हैं।
हर कोई उनकी जिंदगी के बारे में जानना चाहता है। आज अल्लू अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्या आपको पता है कि अल्लू की लाइफस्टाइल किसी राजकुमार से कम नहीं है।
आइए जानते हैं कि आखिर कितनी है अल्लू की नेटवर्थ।
नेटवर्थ
350 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता अल्लू की कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये की है। उनकी वार्षिक आय 32 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से प्राप्त होने वाली फीस है। उनके खाते में भी एक के बाद एक कई फिल्में जुड़ी हुई हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि 'पुष्पा' की सफलता के बाद उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है।
फीस
एक फिल्म के लिए कितना वसूलते हैं अल्लू?
खबरों की मानें तो अल्लू एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये फीस लेते हैं। फिल्मों के बैनर के हिसाब से उनकी फीस तय होती है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इसे एक भारी-भरकम फीस माना जा सकता है।
उनके ब्रांड एंडोर्समेंट में पारले एग्रो फ्रूटी, रेड बस, कोलगेट मैक्स फ्रेश और लॉट मोबाइल शामिल हैं।
आशियाना
हैदराबाद के जुबली हिल्स में है 100 करोड़ रुपये का घर
अल्लू का आशियाना भी किसी महल से कम नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो वह 100 करोड़ रुपये के बंगले में हैदराबाद में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका घर हैदराबाद के जुबली हिल्स के पास स्थित है।
उनका यह घर 8,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। हैदराबाद जैसे शहर में बहुत कम लोगों के पास इतना बड़ा आवास होगा।
इस बंगले को रैक्टेंगुलर बॉक्स में डिजाइन किया गया है।
जानकारी
हैदराबाद में एक नाइट क्लब के मालिक हैं अल्लू
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू का हैदराबाद में एक नाइट क्लब भी है, जिसका नाम 'जुबली 800' रखा गया है। इस प्रकार देखा जाए तो, अभिनेता की जिंदगी ऐशो-आराम से बीत रही है।
गाड़ियां
प्राइवेट जेट के साथ कई महंगी कारों का है कलेक्शन
अल्लू प्राइवेट जेट के साथ कई महंगी गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी प्राइवेट जेट की कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक है।
उनके पास एक वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है। उनकी वैनिटी का नाम फाल्कन है।
उन्होंने हाल में 2.50 करोड़ रुपये की रेंज रोवर वोग खरीदी है। BMW X5, जगुआर XJL और ऑडी A7 जैसी कारें उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं। वह कई महंगी और शानदार घड़ियों का कलेक्शन भी रखते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अल्लू, बन्नी नाम से भी मशहूर हैं। अपने दमदार अभिनय के जरिए वह पांच फिल्मफेयर पुरस्कार और पांच नंदी पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। यहां तक कि 2014 में अल्लू का नाम फोर्ब्स इंडिया की सेलेब्रिटी 100 की सूची में शामिल हो चुका है।