#NewsBytesExplainer: शो खत्म होने के बाद 'बिग बॉस' के घर का क्या होता है?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' को अपना विजेता मिल गया है और सभी घरवाले घर से आजाद हो चुके हैं।
फिनाले एपिसोड में शो खत्म होने से पहले एक बार दर्शकों को पूरे घर की झलक दिखाई गई, जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए।
शिव ठाकरे और एमसी स्टैन घर से निकलने वाले आखिरी सदस्य थे जिसके बाद घर पूरी तरह खाली हो गया।
क्या आपने कभी सोचा है कि शो खत्म होने के बाद इस भव्य घर का क्या होता है?
फिनाले के बाद
फिनाले के बाद बचते हैं क्रू के सदस्य
महीनों मेहनत करके 'बिग बॉस' का घर तैयार किया जाता है।
चाहे लिविंग एरिया हो, डाइनिंग एरिया, पूल या फिर बेडरूम, इस घर का कोना-कोना आकर्षक लगता है।
घर में प्रवेश करने वाला हर प्रतियोगी इसकी भव्यता को देखकर दंग रह जाता है। वहीं हफ्तों यहां बिताने के बाद इसे छोड़ते हुए हर सदस्य भावुक रहता है।
फिनाले के बाद यह घर खाली हो जाता है और वहां बचते हैं सिर्फ शो के क्रू के सदस्य।
मूलभूत सेट
अगले सीजन के लिए छोड़ देते हैं मूलभूत ढांचा
शुरुआत के कुछ सीजन में फिनाले के बाद 'बिग बॉस' के सेट को तोड़ देने की परंपरा थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है।
घर के मूलभूत ढांचे को वैसा ही छोड़ दिया जाता है, जिसे अगले सीजन में थीम के अनुसार नए सिरे से डिजाइन किया जाता है।
कुछ सीजन में फिनाले के बाद कुछ दिन तक यह घर लोगों के देखने के लिए छोड़ दिया जाता था।
हालांकि, इसके कुछ हिस्से ही दर्शकों के लिए खोले जाते थे।
सामान
क्या होता है घर की चीजों का?
फिनाले के तुरंत बात जब घर की सफाई होती है, तो ज्यादातर सामान इस्तेमाल किए हुए होते हैं।
इनमें से जो चीजें बिल्कुल इस्तेमाल करने लायक नहीं बचती हैं, उन्हें फेक दिया जाता है।
कुछ चीजों की निलामी की जाती है और कुछ सामान किराए पर भी दिए जाते हैं।
कंबल, बेडशीट और अन्य तरह के कपड़े गरीबों में बांट दिए जाते हैं।
घर की मुख्य चीजें जैसे पलंग, मेज आदि को अगले सीजन के लिए रख लिया जाता है।
घर
शो खत्म होने के बाद बंद हो जाता है घर?
शो खत्म होने के बाद घर के कुछ हिस्से बंद कर दिए जाते हैं जबकि कुछ हिस्से शो की टीम और क्रू के लिए खुले रहते हैं।
यहां चैनल की टीम काम करती है और अगले सीजन की तैयारी करती है।
आप इसे यूं समझ सकते हैं कि यह टीम के लिए ऑफिस जैसा हो जाता है।
अगले सीजन की थीम, स्ट्रैटजी और तकनीकि चीजों पर टीम यहां काम करती रहती है।
काम
नए सीजन के चार महीने पहले शुरू हो जाता है काम
अगला सीजन शुरू होने के चार महीने पहले 'बिग बॉस' के घर में काम शुरू हो जाता है।
इसे नए सीजन के हिसाब से डिजाइन किया जाता है।
नए सदस्यों के ऑडिशन और कागजी प्रक्रिया भी यहीं पूरी होती है।
इसके अलावा शो की घोषणा और अन्य प्रमोशनल कार्यक्रमों के लिए सलमान खान यहां प्रमोशनल वीडियो की शूटिंग करते हैं।
सारी तैयारियों के बाद तय तारीख पर यह घर नए सदस्यों के साथ नए रूप में फिर हाजिर होता है।
खास
'बिग बॉस 16' के घर में क्या था खास?
'बिग बॉस 16' के लिए घर को उमंग कुमार और उनकी पत्नी वनीता ने डिजाइन किया था।
इस बार घर को सर्कस थीम पर बनाया गया था। डाइनिंग टेबल को हिंडोला का रूप दिया गया था। बाथरूम में भी अटपटे आइने लगाए गए थे, वहीं जेल को सर्कस में लगने वाले 'मौत का कुआं' का आकार दिया गया था।
'बिग बॉस' के घर में करीब 100 कैमरे लगे थे।