कौन हैं 'बस्ती के हस्ती' एमसी स्टैन? जानिए उनकी 'फर्श से अर्श' तक पहुंचने की कहानी
'बिग बॉस 16' का सफर आखिरकार खत्म हो गया है और शो को अपना विजेता मिल गया है। 'बस्ती के हस्ती' उर्फ एमसी स्टैन ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त रही कि लगभग हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड हुआ। शो जीतने के बाद से हर कोई स्टैन के बारे में जानने को बेताब है। अगर आप भी उनसे कुछ खास परिचित नहीं हैं तो आइए हम आपको उनसे मिलवाते हैं।
क्या है असली नाम?
स्टैन का असली नाम अल्ताफ शेख है। स्टेज पर उन्हें स्टैन नाम से जाना जाता है। उनका जन्म पुणे, महारष्ट्र में 30 अगस्त, 1999 को हुआ था। वहां वह एक छोटी सी बस्ती में रहते थे। 23 साल के स्टैन एक हिप-हॉपर हैं। उन्हें गाने का शौक बचपन से है। उनका पढ़ाई से ज्यादा मन गानों में लगता था। संगीत के प्रति उनकी दिलचस्पी ही थी। उन्होंने 12 साल की उम्र में कव्वाली गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी।
बेहद निम्नवर्गीय मुस्लिम परिवार से आते हैं स्टैन
स्टैन एक बेहद निम्नवर्गीय मुस्लिम परिवार से आते हैं, जो मुंबई से ताल्लुक रखता है। उनका बचपन गरीबी में बीता है। स्टैन एक लेखक, कंपोजर, प्रोड्यूसर और मिक्स इंजीनियर भी हैं। उनका एक बड़ा भाई है और उसी ने स्टैन को रैप करने की सलाह दी थी। वह अमेरिकी रैपर एमिनेम के बड़े प्रशंसक हैं। उनके रैप को समझने के लिए वह अंग्रेजी की क्लास भी ले चुके हैं। स्टैन के करियर में 'तड़ीपार' एल्बम मील का पत्थर साबित हुआ।
पहले ही गाने 'वाटा' से हुए मशहूर
स्टैन का पहला गाना 'वाटा' था। यह गाना उनके यट्यूब चैनल पर 2018 में रिलीज हुआ था। खास बात यह है कि पहले ही गाने ने स्टैन को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचा दिया। उनके इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। स्टैन का रैप करने का अपना एक अलग ही स्टाइल है, जो उन्हें दूसरे रैपर्स से अलग बनाता है। स्टैन मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं।
माता-पिता ने नहीं दिया था साथ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैन ने जब अपना संगीत का सफर शुरू किया था तो उनके अब्बू-अम्मी ने उनका बिल्कुल समर्थन नहीं किया था। वे हमेशा उन्हें डांटते रहते थे। साथ ही उनके पड़ोसी और रिश्तेदार भी कहते थे कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है, फिर भी यह फालतू के काम करता है, लेकिन स्टैन ने अपने दिल की सुनी और लोगों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
सड़कों पर गुजारी रात
एक समय स्टैन के पास खाने तक के पैसे नहीं थे, वहीं एक वक्त ऐसा भी था, जब स्टैन ने सड़कों पर रातें गुजारी थीं। हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और 'फर्श से अर्श' तक पहुंचे। स्टैन ने अपने गानों के जरिए लोगों को अपनी जिंदगी की कहानी बताई और लोगों का नजरिया बदला। इसके बाद उन्होंने 'अस्तगफिरुल्लाह' गाना रिलीज किया था। इस गाने में उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी सुनाई थी, जिसके बाद उनका प्रति लोगों का नजरिया बदला।
अब स्टैन के पास है करोड़ों की संपत्ति
रैप के अलावा स्टैन अपने गहने और आलीशान लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। 'बिग बॉस 16' के घर में एंट्री के समय उनकी 70 से 80 लाख रुपये की चैन और 80,000 के जूते तो काफी सुर्खियों में रहे। इतनी कम उम्र में स्टैन ने काफी पैसा कमा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टैन की कुल संपत्ति लगभग 16 करोड़ रुपये है। वह अपने एक प्रोग्राम के 5 से 10 लाख रुपये लेते हैं।
अपनी मां के करीब हैं स्टैन
स्टैन अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं और इसकी बानगी 'बिग बॉस' में भी दिख चुकी है। सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। खासकर युवाओं के बीच वह बेहद लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लगभग 80 लाख लोग फॉलो करते हैं।