'KGF चैप्टर 2' में संजय और रवीना समेत स्टारकास्ट की क्या है फीस?
साउथ के दिग्गज अभिनेता यश की 'KGF चैप्टर 2' बहुप्रतीक्षित फिल्मों की सूची में शामिल है। इस फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आएंगी। इस साल 14 अप्रैल को फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और अनंत नाग जैसे कलाकार भी इस फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म की स्टारकास्ट ने कितनी फीस वसूली है।
साउथ अभिनेता यश
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, 'KGF चैप्टर 2' सबसे महंगी कन्नड़ फिल्म है, जो 100 करोड़ रुपये की बजट में बनी है। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह फिल्म में राजा कृष्णप्पा बैरिया उर्फ रॉकी भाई की भूमिका में दिखाई देंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए मोटी रकम वसूली है। खबरों की मानें तो फिल्म के लिए यश ने मेकर्स से 25-27 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। किसी साउथ कलाकार के लिए यह बड़ी फीस है।
संजय दत्त
हाल में संजय ने इस फिल्म की डबिंग का काम पूरा किया है। वह इस फिल्म में अधीरा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। एक खतरनाक विलेन के रूप में संजय की दमदार भूमिका होगी। पिछले साल इस फिल्म से संजय का पहला लुक सामने आया था। संजय ने यह भूमिका निभाने के लिए मोटी फीस वसूली है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 9-10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी
रवीना और श्रीनिधि भी फिल्म में अपने अभिनय का तड़का लगाएंगी। रवीना फिल्म में भारत की प्रधानमंत्री रमिका सेन की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है। इस फिल्म के लिए रवीना को करीब एक से दो करोड़ रुपये मिले हैं। श्रीनिधि को रीना देसाई की भूमिका में देखा जाएगा। इस साउथ अभिनेत्री की फीस रवीना से अधिक है। फिल्म में काम करने के लिए श्रीनिधि को मेकर्स ने 3-4 करोड़ रुपये दिए हैं।
प्रशांत नील और प्रकाश राज
प्रशांत के कंधे पर फिल्म के निर्देशन की बागडोर है। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के निर्देशन के लिए 15-20 करोड़ रुपये फीस ली है। कई हिन्दी फिल्मों में नजर आ चुके प्रकाश भी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह फिल्म में विजयेंद्र इंगलागी की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने फीस के तौर पर 80-82 लाख रुपये वसूले हैं। सपोर्टिंग कलाकार के लिए यह फीस औसत दर्जे का है।
मालविका अविनाश और अनंत नाग
मालविका कई फिल्मों में अपनी सहायक भूमिका से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। इस फिल्म में वह एक समाचार चैनल की मुख्य संपादक दीपा हेगड़े की भूमिका निभाएंगी। ऐसी चर्चा है कि उन्हें 60-62 लाख रुपये फीस दी गई है। वहीं, एक्टर अनंत ने इस फिल्म के लिए 50-52 लाख रुपये चार्च किए हैं। वह फिल्म में आनंद इंगलागी की भूमिका निभाएंगे। इस प्रकार सभी कलाकारों को मेकर्स ने तगड़ी फीस दी है।