
'वेलकम टू द जंगल': 200 घोड़ों के साथ शूट होगा एक्शन सीक्वेंस, मुंबई में होगी शूटिंग
क्या है खबर?
कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'वेलकम' का तीसरा भाग 'वेलकम 3' का दर्शक इंतजार कर रहे है।
जब से 'वेलकम टू द जंगल' का ऐलान हुआ है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। फिल्म की पहली शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
फिल्म के एक गाने को फिल्माने के लिए 500 बैकग्राउंड डांसर शामिल किए गए हैं।
ताजा खबर यह है कि 'वेलकम टू द जंगल' में एक एक्शन सीक्ववेंस की शूटिंग के लिए 200 घोड़े बुलाए गए हैं।
रिपोर्ट
मुंबई, महाबलेश्वर और लोनावाला से मंगाए जा रहे हैं घोड़े
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई में होगी। इसके लिए सेट भी तैयार कर लिया गया है और मुंबई, महाबलेश्वर और लोनावाला से घोड़े मंगाए जा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि यह बहुत ही भव्य एक्शन सीक्वेंस होने वाला है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद जल्दी ही दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू होगी।
वेलकम 3
संजय दत्त ने छोड़ी फिल्म
'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के अलावा अरशद वारसी भी हैं।
फिल्म में दिशा पटानी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस और लारा दत्ता भी दर्शकों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाती दिखेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता संजय दत्त ने 15 दिन की शूटिंग करने के बाद फिल्म छोड़ दी है।
बताया जा रहा है कि स्क्रिप्ट और फिल्म के शेड्यूल के चलते अभिनेता ने ये कदम उठाया है।