गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी पर बन रही वेब सीरीज, जानिए कब रिलीज होगा पहला पोस्टर
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में आ गया। दरअसल, वारदात के अगले दिन बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी। सलमान खान को भी कई बार बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। अब खबर आ रही है कि बिश्नोई की जिंदगी पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है।
दीवाली के बाद रिलीज होगा पहला पोस्टर
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के निर्माता और व्यवसायी अमित जानी ने बिश्नोई की जिंदगी पर एक वेब सीरीज बनने की घोषणा की है, जिसका नाम 'लॉरेंस-ए गैंगस्टर' रखा गया है। इस सीरीज को अमित के होम बैनर फायर फॉक्स फिल्म प्रोडक्शन के तहत बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि निर्माता दीवाली के बाद कलाकारों के नामों का ऐलान करने वाले हैं, वहीं नवंबर की शुरुआत में सीरीज का पहला पोस्टर रिलीज होगा।
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
बिश्नोई पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है और उसके खिलाफ दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। 12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मा बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, उसकी गैंग में 700 लोग हैं, जो कई देशों में फैले हैं।