
योग गुरु बाबा रामदेव के मोम के पुतले का अनावरण, बोले- ये सम्मान योग का है
क्या है खबर?
योग गुरु बाबा रामदेव के मोम के पुतले का दिल्ली के 'मैडम तुसाद न्यूयॉर्क' के एक कार्यक्रम में अनावरण कर दिया गया है।
वह ऐसे पहले भारतीय सन्यासी हैं, जिनका मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित हुआ है।
बाबा रामदेव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मैडम तुसाद में अपने मोम के पुतले का अनावरण करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने पुतले का अनावरण करने के बाद सबसे पहले मोम के पुतले को टीका लगाया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Wax figure of Yog Guru Ramdev unveiled at an event of ‘Madame Tussauds New York’ in Delhi. pic.twitter.com/xFmsUyKWHm
— ANI (@ANI) January 30, 2024
बयान
बाबा रामदेव ने कही ये बात
बाबा रामदेव ने कहा, "ये सम्मान योग का है, ये सम्मान भारत की सनातन सांस्कृतिक विरासत का है। भारत की अपनी गौरवशाली अध्यात्म की परंपरा का जिसको हमारे पूर्वजो ने जीया।"
उन्होंने आगे कहा, "लोग अब तक सोचते थे कि अगर आपको दुनिया के आगे आदर्श बनना है तो किसी और ही रास्ते पर चलना होगा, लेकिन जब इस संग्राहलय में एक साधू का पुतला भी लगेगा तो ये सनातन के सत्य के विजय की प्रतिष्ठा होगी।"