नेटफ्लिक्स पर देख डालिए ये हॉरर कॉमेडी फिल्में, डर के साथ मिलेगा मस्ती का डोज
अगर आप भी OTT पर घर बैठे-बैठे फिल्में या वेब सीरीज का लुत्फ उठाने वालों में शामिल हैं और हॉरर कॉमेडी कंटेंट देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए यहां काफी कुछ है, वहीं अगर आपने नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, तब तो सोने पे सुहागा। इन फिल्मों में आपको डर के साथ-साथ हंसी का डोज भी पूरा मिलेगा। आज हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर मौजूद कुछ ऐसी ही फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें देख आपका दिन बन जाएगा।
'स्त्री'
शुरुआत करते हैं दिनेश विजान की स्त्री से, जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी बढ़िया कमाई की थी और जब यह OTT पर आई तो यहां भी दर्शकों ने इस पर खूब प्यार लुटाया। यह डराने के साथ-साथ खूब हंसाती भी है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना ,पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे। मध्य प्रदेश के चंदेरी नाम के गांव की यह कहानी आपको बेहद पसंद आएगी।
'भूल भुलैया 2'
बॉलीवुड की शानदार हॉरर कॉमेडी फिल्मों में 'भूल भुलैया 2' शामिल न हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आई थीं और तीनों ने ही कमाल की अदाकारी की थी। यह फिल्म अक्षय कुमार और विद्या बालन की 'भूल भुलैया' का सीक्वल थी। हालांकि, इसकी कहानी पिछली फिल्म से बिल्कुल अलग थी। निर्देशक अनीस बाज्मी ने फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का संतुलन बखूबी बनाए रखा था।
'रूही'
अगर आपको हॉरर कॉमेडी फिल्में पसंद हैं तो दिनेश विजान की फिल्म 'रूही' भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। भले ही बॉक्स ऑफिस पर इसने कमाल नहीं किया, लेकिन OTT पर इसे सराहा गया, वहीं राकजुमार राव और जाह्नवी कपूर का अभिनय भी दर्शकों को पसंद आया। वरुण शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो अपने कॉमिक अंदाज की लय बरकरार रखते हैं। हार्दिक मेहता के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म कुछ अलग है।
'चंद्रमुखी 2'
इस फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द गिर्द है, जो अपने पुश्तैनी घर में अपने परिवार से जुड़ी एक पूजा के लिए आता है, लेकिन अनजाने में ये चंद्रमुखी और वैत्तियन राजा को एक फिर से जगा देते हैं। इसके बाद कहानी कॉमेडी और हॉरर का पुट लिए अंत तक पहुंचती है। कंगना रनौत फिल्म में 'चंद्रमुखी' तो 'वैत्तियन राजा' की भूमिका राघव लॉरेंस ने निभाई है। दोनों ने ही अपने-अपने किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है।