जब नाइट शिफ्ट में पंकज त्रिपाठी की आत्मा चली गई सोने, 'स्त्री' का मजेदार किस्सा
2018 में आई फिल्म 'स्त्री' को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों को खूब डराया और खूब हंसाया। निर्देशक अमर कौशिक की इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी नजर आए थे। फिल्म पर्दे पर जितनी मजेदार लगती है, इसके पर्दे के पीछे सितारों की मसखरी के भी उतने ही किस्से हैं। ऐसा ही एक किस्सा फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके अभिनेता गगन अरोड़ा ने सुनाया है।
जब नींद से बेहाल हो गए पंकज
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में गगन ने बताया कि एक बार नाइट शिफ्ट चल रही थी। पंकज त्रिपाठी ने उन्हें बुलाया और कहा, "सुनो बेटा, डायरेक्टर को बोलो मुझे जाना है।" उन्होंने पंकज को बताया कि अभी 3 बज रहे हैं और उनकी शूटिंग 6 बजे तक है। इस पर पंकज ने कहा, "डायरेक्टर को बोलो 2 बजे के बाद शरीर न, बस शरीर रह जाता है, आत्मा चली जाती है सोने। तो जल्दी-जल्दी करें जो भी करना है।"
अभिनय की मास्टरक्लास थी 'स्त्री'- गगन
'स्त्री' के बारे में गगन ने बताया कि वहां हर दिन अभिनय की एक मास्टरक्लास जैसा होता था। फिल्म की कास्ट में शामिल सभी लोग फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने कहा, "मेरा सफर शानदार था, जिस तरह ये लोग इंप्रोवाइज करते थे, दृश्य बनाते थे और उसे निभाते थे, उसे वास्तविकता देते थे, यही अभिनय की ईमानदारी है।" गगन राजकुमार राव के बड़े प्रशंसक हैं और सेट पर उनसे बहुत कुछ सीखा।
पंकज की मसखरी से निकला था यह लोकप्रिय डायलॉग
'स्त्री' की शूटिंग सितारों की ऐसी ही मौज-मस्ती के साथ हुई थी। फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग, 'सबका आधार लिंक है उसके पास' भी पंकज की मसखरी की देन थी। यह डायलॉग स्क्रिप्ट में नहीं था। इसे पंकज ने अपनी तरफ से बोल दिया था। उन दिनों पंकज अपने आधार कार्ड से संबंधित कुछ काम करवा रहे थे। उन्होंने बाद में निर्देशक से यह लाइन हटाने के लिए कहा, लेकिन निर्देशक को यह लाइन पसंद आ गई।
अगले साल आएगी 'स्त्री 2'
'स्त्री' ने अपने सस्पेंस और कॉमेडी के साथ लोगों का खूब मनोरंजन किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। फिल्म चंदेरी की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक और निर्माण दिनेश विजान ने किया था। फिल्म के सीक्वल पर भी काम चल रहा है। 'स्त्री 2' अगले साल अगस्त में आएगी। पिछले साल आई वरुण धवन की 'भेड़िया' और 'स्त्री' के क्रॉसओवर के साथ विजान अपने हॉरर कॉमेडी का यूनिवर्स तैयार कर रहे हैं।