Page Loader
 'विक्रम वेधा' से पहले OTT पर देखिए 2 हीरो की भिड़ंत वाली ये रोमांचक फिल्में
जियो सिनेमा पर आ रही है 'विक्रम वेधा' (तस्वीर: इंंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

 'विक्रम वेधा' से पहले OTT पर देखिए 2 हीरो की भिड़ंत वाली ये रोमांचक फिल्में

May 10, 2023
07:55 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार OTT पर रिलीज को तैयार है। फिल्म 12 मई को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में ऋतिक और सैफ की दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिलती है। 'विक्रम वेधा' की तरह ही OTT पर अन्य मनोरंजक फिल्में मौजूद हैं, जिनमें 2 हीरो का रोमांचक टकराव देखने को मिलता है। आइए, नजर डालते हैं एक्शन से भरपूर ऐसी मनोरंजक फिल्मों पर।

#1

RRR

एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुकी है। फिल्म में सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत देखने को मिली। इस फिल्म से दोनों सितारों ने दुनियाभर में प्रसिद्धि बटोरी। कई अंतरराष्ट्रीय सितारों ने उनकी तारीफ की। फिल्म में राम चरण स्वतंत्रता सेनाना अल्लूरी सीता राम राजू और जू. एनटीआर ने कोमाराम भीम की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

#2

वॉर 

सिद्धार्थ आनंद की 'वॉर' 2019 में आई थी। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। फिल्म में ऋतिक ने फिल्म में भारतीय सेना के जांबाज मेजर रहे कबीर लूथरा का किरदार निभाया था। टाइगर श्रॉफ कैप्टन खालिद की भूमिका में थे। कबीर की देश विरोधी गतिविधियों के कारण खालिद का उससे टकराव होता है। बड़े पर्दे पर ऋतिक और टाइगर एक-दूसरे को पटकनी देते शानदार नजर आते हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#3

एन एक्शन हीरो 

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान एक हीरो के किरदार में थे, जिससे अपनी फिल्म की शूटिंग के वक्त गलती से एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है। इसके बाद उसका भाई (जयदीप अहलावत) आयुष्मान के किरदार के पीछे हाथ धोकर पड़ जाता है। पर्दे पर आयुष्मान और जयदीप की भिड़ंत रोमांचक लगती है।

#4

एक विलेन  रिटर्न्स

'एक विलेन रिटर्न्स; 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' का प्रीक्वल है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम नजर आए थे। यह फिल्म ऐक्शन, स्टंट्स और सस्पेंस से भरी है। फिल्म के ऐक्शन सीन और स्टंट मनोरंजक लगते हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर के किरदार के बीच चूहे-बिल्ली की दौड़ चलती है, जो दर्शकों को रोमांचित करने वाली है। यह रोमांटिक, क्राइम ड्रामा फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

#5

पठान 

'पठान' इस साल की अब तक की सबसे चर्चित फिल्म है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में उनकी भिड़ंत जॉन अब्राहम से होती है। शाहरुख और जॉन के बीच एक्शन के रोमांचक दृश्य दर्शकों को बांधकर रखती है। फिल्म में सलमान खान के कैमियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। पर्दे पर सलमान और शाहरुख एक साथ एक्शन करते नजर आए। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।