'सालार' से पहले इन फिल्मों में दिखा प्रभास का जबरदस्त एक्शन अवतार
लंबे इंतजार के बाद प्रभास की फिल्म 'सालार' ने आज (22 दिसंबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है तो इसके बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने की उम्मीद है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास धांसू एक्शन करते नजर आए हैं, जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है। आइए इस मौके पर अभिनेता की एक्शन से भरपूर फिल्मों पर नजर डालते हैं, जो OTT पर मौजूद हैं।
'बाहुबली'
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास को एक्शन अवतार में दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म का पहला भाग 2015 में 'बाहुबली : द बिगनिंग' और दूसरा 2017 में 'बाहुबली: द बिगनिंग कंक्लूजन' के नाम से आया। दोनों भागों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और प्रभास को पैन इंडिया स्टार बना दिया। इन फिल्मों में राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया शामिल थे। ये दोनों ही फिल्में डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद हैं।
'छत्रपति'
प्रभास की फिल्म 'छत्रपति' 2005 में आई थी, जो एक्शन और ड्रामे से भरपूर थी। इस फिल्म का निर्देशन भी राजामौली ने किया था। फिल्म में प्रभास की जोड़ी श्रिया सरन के साथ बनी थी और अभिनेता को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा गया था। हाल ही में इस फिल्म का हिंदी में रीमेक भी बनाया गया था, जिसमें नुसरत भरूचा, शरद केलकर और सई श्रीनिवास बेलमकोंडा नजर आए थे। 'छत्रपति' MX प्लेयर और डिज्नी+हॉटस्टार पर मौजूद है।
'रिबेल'
प्रभास की फिल्म 'रिबेल' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता छा गए थे। फिल्म में ऋषि के किरदार में प्रभास अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेता है। इस फिल्म को प्रभास के शानदार एक्शन के लिए जाना जाता है तो इसके बाद ही उनका नाम 'रिबेल स्टार' पड़ गया था। राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और दीक्षा सेठ शामिल हैं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
'साहो'
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'साहो' में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनी थी, जिसका निर्देशन सुजीत ने किया था। 2019 में आई इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी, जैकी श्रॉफ और अरुण विजय भी अहम भूमिकाओं में थे। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इसमें प्रभास के एक्शन की तारीफ हुई थी। इस फिल्म का लुत्फ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर उठाया जा सकता है।
'बिल्ला'
'बिल्ला' तेलुगु एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मेहर रमेश ने किया है। इस फिल्म में प्रभास दोहरी भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में प्रभास का जबरदस्त एक्शन प्रशंसकों को पसंद आया तो उनके साथ अनुष्का और हंसिका मोटवानी भी मुख्य भूमिका में शामिल थीं। 2009 में आई फिल्म 'बिल्ला' इसी नाम से बनी तमिल फिल्म का रीमेक थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इस फिल्म को MX प्लेयर और ZEE5 पर देखा जा सकता है।