टाइगर श्रॉफ ने दिया था स्पाइडर मैन का ऑडिशन, बोले- रोल पाने के बेहद करीब था
'स्पाइडर मैन' सीरीज की फिल्मों को भारत सहित दुनियाभर में पसंद किया गया है। अब इस फ्रेंचाइजी को लेकर अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह हॉलीवुड फिल्म 'स्पाइडर मैन' में रोल पाने के बेहद करीब थे। टाइगर ने कहा कि उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए ऑडिशन भी दिया था। उनका कहना है कि मार्वल स्टूडियोज उनके ऑडिशन से काफी प्रभावित थी।
मैं वो चीजें कर सकता हूं, जो स्पाइडर मैन करता है- टाइगर
कनेक्ट FM कनाडा के साथ बातचीत में टाइगर ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने कहा, "मैंने 'स्पाइडर मैन' के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने उन्हें अपने टेप भेजे थे और वे काफी प्रभावित हुए थे। उन्हें कहा था कि मैं आपके VFX पर खर्च होने वाले बहुत सारे पैसे बचाऊंगा, क्योंकि मैं वो चीजें कर सकता हूं, जो स्पाइडर मैन करता है। मैं इसका हिस्सा बनने के काफी करीब था।"
स्पाइडर मैन को अपनी आवाज दे चुके हैं टाइगर
'स्पाइडर मैन होमकमिंग' के हिंदी संस्करण में टाइगर ने अपनी आवाज दी थी। उन्होंने इसको लेकर अपनी खुशी भी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, "मेरे बचपन के सुपर हीरो स्पाइडर मैन को हिंदी में अपनी आवाज देने को लेकर मैं अपना उत्साह व्यक्त नहीं कर सकता। मैं स्पाइडर मैन की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं यह बताना चाहता हूं कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसे मैं हमेशा निभाना चाहता हूं।"
सीरीज की फिल्मों में स्पाइडर मैन बने टॉम हॉलैंड
पिछले साल के अंत में 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' ने सिनेमाघरों में धूम मचाई थी। इसकी कहानी वहीं से शुरू हुई, जहां 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' का अंत हुआ था। 2019 में 'स्पाइडर मैन: फॉर फ्रॉम होम' दर्शकों के बीच आई थी। 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया। इससे पहले 2017 में फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' आई थी। इस सीरीज की फिल्मों में अभिनेता टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन का रोल निभाया है।
टाइगर के हॉलीवुड में एंट्री को लेकर आती रहती हैं खबरें
टाइगर के हॉलीवुड में एंट्री को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। टाइगर ने पहले हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए ऑडिशन देने की बात कही थी, लेकिन पहली बार खुलासा किया है कि उन प्रोजेक्ट्स में से एक 'स्पाइडर मैन' भी था।
इन फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे टाइगर
टाइगर एक के बाद एक कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। 'बागी 4' टाइगर की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में हिट रही हैं। उनका नाम 'वॉर 2' के साथ भी जुड़ा है। वह 'स्क्रू ढीला' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। इसके अलावा वह 'गणपत' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन भी नजर आने वाली हैं।
ये बॉलीवुड कलाकार कर चुके हैं हॉलीवुड में काम
कई भारतीय कलाकार हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला नेटफ्लिक्स की फिल्म के साथ हॉलीवुड में अपना पदार्पण कर सकती हैं। तब्बू एक नहीं, बल्कि दो हॉलीवुड फिल्में 'नेमसेक' और 'लाइफ ऑफ पाई' में काम कर चुकी हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन ने फिल्म 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस' और प्रियंका चोपड़ा ने टीवी सीरीज 'क्वांटिको' से हॉलीवुड में कदम रखा था। इरफान खान, अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर भी हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं।