
धोखाधड़ी मामले में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ वारंट जारी
क्या है खबर?
'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस बार वह कानूनी अड़चन में फंस गई हैं।
खबरों की मानें तो इस अभिनेत्री के खिलाफ धोखाधड़ी के एक मामले में वारंट जारी किया गया है। उनपर पैसे लेकर एक इवेंट में नहीं शामिल होने का आरोप लगाया गया है।
मालूम हो कि फरवरी, 2019 में अभिनेत्री सोनाक्षी के खिलाफ इस संबंध में FIR दर्ज करवाई गई थी।
रिपोर्ट
25 अप्रैल को होगी सोनाक्षी की पेशी
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी के खिलाफ उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद की ACJM कोर्ट ने वारंट जारी किया है। अदालत ने सोनाक्षी को 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
मुरादाबाद के कटघर थाना इलाके के शिवपुर निवासी प्रमोद शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
उनपर दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का आरोप लगा है, जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम ली थी।
शुरुआत
जानिए कैसे हुई मामले की शुरुआत
शिकायतकर्ता प्रमोद के मुताबिक, उनकी इवेंट कंपनी ने दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में इंडिया फैशन और ब्यूटी अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया था।
इसी कार्यक्रम में बुलाने के लिए टेलेंट फुलऑन कंपनी के संचालक अभिषेक सिन्हा और एक्सीड एंटरटेनमेंट के जरिए उनकी बातचीत हुई थी।
सोनाक्षी को 28 लाख 17 हजार रुपये का भुगतान चार किश्तों में कर दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा।
संज्ञान
स्टे ऑर्डर की वैधता समाप्त होने के बाद कोर्ट ने जारी किया वारंट
प्रमोद ने बताया कि उन्होंने सोनाक्षी को RTGS के तहत ऑनलाइन भुगतान किया था। इस मामले में सोनाक्षी ने हाइकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया था।
उस स्टे को भी 6 महीने से अधिक समय हो गया है।
सुप्रीम कोर्ट के एक फैलसे के मुताबिक, कोई स्टे 6 महीने तक ही वैध रह सकता है। इसी आदेश को ध्यान में रखते हुए अब मुरादाबाद की कोर्ट ने सोनाक्षी के खिलाफ वारंट जारी किया है।
जानकारी
आयोजकों ने जब पैसे वापस मांगे, तो सोनाक्षी के मैनेजर ने किया मना
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आयोजकों ने जब सोनाक्षी से पैसे वापस मांगे, तो उनके मैनेजर ने रकम वापस करने से मना कर दिया। सोनाक्षी ने मामले में मुरादाबाद में अपना बयान भी दर्ज करवाया था। यह मामला तीन साल पुराना बताया जा रहा है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी सोनाक्षी
सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह दहेज प्रथा पर आधारित वेब फिल्म 'बुलबुल तरंग' में नजर आएंगी। वह कॉमेडी फिल्म 'ककुड़ा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
इसके अलावा वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिलहाल इस सीरीज की कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है।
सोनाक्षी फिल्म 'डबल XL' में भी दिखने वाली हैं। इसमें उनके साथ हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी।