वॉर्नर ब्रदर्स ने की 2023 की तैयारी, तीन बड़ी फिल्मों का किया ऐलान
वॉर्नर ब्रदर्स ने बुधवार को अपने आगामी प्रोजेक्ट्स का ऐलान कर दिया है। इसमें जॉर्ज मिलर की 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' का प्रीक्वल 'फ्यूरियोसा (Furiosa)', 'द कलर पर्पल' और पारिवारिक फिल्म 'कोयोट वर्सेन एक्मे' जैसे तीन बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। वॉर्नर ब्रदर्स ने इन फिल्मों की घोषणा के साथ यह भी बताया है वह इन्हें 2023 में सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शानदार होगी 'फ्यूरियोसा' की कहानी
'फ्यूरियोसा' की बात करें तो 'मैड मैक्स' की यह प्रीक्वल फिल्म चार्ली थैरॉन के किरदार पर आधारित है। फिल्म में अन्या टेलर-जॉय को गैम्बिट की रानी नाम के एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म की कहानी जॉर्ज मिलर द्वारा लिखी गई है, इसके अलावा वह खुद ही फिल्म के निर्देशन की कामन भी संभालने वाले हैं। इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ को भी अहम किरदार निभाते हुए देखा जाने वाला है।
म्यूजिकल फिल्म है 'द कलर पर्पल'
'द कलर पर्पल' का निर्देशन ब्लिट्ज बाजावले द्वारा किया जाएगा, जो इससे पहले 'ब्लैक इज किंग' जैसी म्यूजिकल फिल्म भी बना चुके हैं। अब एक बार फिर से वह इस फिल्म के जरिए एक म्यूजिकल कहानी को पेश करने के लिए तैयार हैं। यह एलिस वॉकर द्वारा लिखी गई टोनी अवार्ड से सम्मानित किताब और 1985 में स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म पर आधारित होगी। इसे स्पीलबर्ग और ओपरा विनफ्रे मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
लूनी टून्स के चरित्र पर आधारित है 'कोयोट वर्सेट एक्मे'
वॉर्नर ब्रदर्स की तीसरी फिल्म 'कोयोट वर्सेज एक्मे' की बात करें तो यह एनिमेटेड फिल्म मशहूर लूनी टून्स के चरित्र पर आधारित फिल्म होगी। जिसके लिए अभी से दर्शकों में काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
कब रिलीज होंगी फिल्में?
गौरतलब है कि वॉनर्स बदर्स ने अपनी तीनों फिल्मों की रिलीज डेट बताते हुए कहा है कि अन्या टेलर-जॉय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'फ्यूरियोसा' को वह 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे। लाइव एक्शन/एनिमेशन हाइब्रिड फिल्म 'कोयोटा वर्सेज एक्मे' 21 जुलाई और 'द कलर पर्पल' को साल के आखिर में यानी दिसंबर की छुट्टियों के आस-पास 20 दिसंबर, 2023 तक रिलीज करने की योजना बनाई गई है।