LOADING...
'वॉर 2' बनी यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म, 'पठान' से 'टाइगर 3'; सबको छोड़ा पीछे 
'वॉर 2' ने रचा इतिहास (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'वॉर 2' बनी यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म, 'पठान' से 'टाइगर 3'; सबको छोड़ा पीछे 

Aug 05, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसमें कियारा आडवाणी भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। अब खबर आ रही है कि 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स (YRF) की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

'वॉर 2' की अवधि का हो गया खुलासा

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'वॉर 2' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है। फिल्म की अवधि का भी खुलासा हो गया है। यह फिल्म 2 घंटे और 53 मिनट की है। इसी के साथ 'वॉर 2' यशराज फिल्म्स की सबसे बड़ी फिल्म बन गई हैं। सूत्र ने खुलासा किया कि सेंसर बोर्ड के सदस्यों को यह फिल्म बहुत पसंद आई है।

वॉर 2

'वॉर 2' ने इन फिल्मों को पछाड़ा

'वॉर 2' ने अवधि के मामले में 'एक था टाइगर' (2 घंटे 12 मिनट), 'टाइगर जिंदा है' (2 घंटे 41 मिनट), 'वॉर' (2 घंटे 34 मिनट), 'पठान' (2 घंटे 26 मिनट) और 'टाइगर 3' (2 घंटे 36 मिनट) जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। गौरतलब है कि 'वॉर 2' के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। ऐसे में फिल्म काे लेकर उत्साहित साउथ के दर्शक भी खूब हैं।