Page Loader
'वॉर 2' में होगा ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक गाना, इटली में करेंगे शूट 
'वॉर 2' में होगा ऋतिक रोशन-कियारा आडवाणी का रोमांटिक गाना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

'वॉर 2' में होगा ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी का रोमांटिक गाना, इटली में करेंगे शूट 

Sep 10, 2024
02:00 pm

क्या है खबर?

'पठान' और 'टाइगर 3' के बाद यशराज फिल्म्स अपने स्पाई यूनिवर्स का विस्तार फिल्म 'वॉर 2' से करने जा रहा है। फिल्म का ऐलान जब से हुआ है, तभी से यह सुर्खियों में है। ऋतिक रोशन जहां इसमें एजेंट कबीर की भूमिका में वापसी करेंगे, वहीं जूनियर एनटीआर इससे बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगे। कियारा आडवाणी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में ऋतिक-कियारा का एक रोमांटिक गाना होने वाला है।

रिपोर्ट

18 सितंबर को होगी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'वॉर 2' के एक गाने में ऋतिक और कियारा रोमांस करते नजर आएंगे। इस गाने की शूटिंग इटली में होगी। दोनों सितारे जल्द इटली के लिए रवाना होने वाला है। कहा जा रहा है कि इस रोमांटिक गाने की शूटिंग 18 सितंबर को इटली में शुरू होगी और यह 15 दिनों तक चलेगी। इस रोमांटिक गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है। बता दें कि ऋतिक और कियारा पहली बार साथ काम कर रहे हैं।

वॉर 2

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

'वॉर' में मोरक्को से पुर्तगाल और इटली जैसे देशों में मिशन चलाने के बाद 'वॉर 2' में एजेंट कबीर जापान में खूफिया मिशन करने जा रहे हैं। इसके निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। 'वॉर 2' की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इसके लिए 12 एक्शन निर्देशकों को टीम में शामिल किया है। फिल्न में जूनियर एनटीआर और ऋतिक के बीच जबरदस्त टकराव दिखाना चाहते हैं। 'वॉर 2' अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।